Advertisement Carousel

दीपावली शुभकामनाओं से भरी, चुनाव प्रचार सामग्री वाहन की हुई जप्ती

कोण्डागांव / स्थैतिक दल प्रभारी (उड़नदस्ता) द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार वाहन के आवाजाही की जांच-पड़ताल के दौरान ग्राम मसोरा में तैनात उड़नदस्ता दल द्वारा चुनाव प्रचार सामग्री ले जाते वाहन की जप्ती की गई।

उपरोक्त वाहन (स्वराज माजदा वा.क्र.-ब्ळ04ैब्3582) में मोटर सायकल झण्डा (2000 प्रति प्रत्याशी के मान से 6 हजार नग), शुभ दीपावली गोल्डन (1000 नग), स्टीकर (400 नग बड़ा/छोटा साईज), पाकेट कार्ड (1 पैकेट), स्टीकर (1 पैकेट) जैसे चुनाव सामग्री बरामद हुई। स्थैतिक दल प्रभारी द्वारा बताया गया कि उपरोक्त समस्त सामग्री राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त दल की है। जिसे कोण्डागांव, केशकाल और नारायणपुर क्षेत्र के प्रत्याशियों में वितरित किया जाना थां। जांच दल द्वारा पतासाजी करने पर उक्त वाहन के ड्राईवर द्वारा किसी भी सामग्री का बिल प्रस्तुत नहीं किया गया। इस संबंध में उक्त वाहन को जप्त कर पूछताछ किया जा रहा है।

error: Content is protected !!