Advertisement Carousel

TS सिंगदेव ने क्यों कहा कि सरकार बूढ़ा गई है और मोदी पर क्यों ली चुटकी …देखें VIDEO…

कोरिया / छत्तीसगढ़ कोरिया बैकुण्ठपुर विधानसभा के बचरा पोड़ी में पहुँचे कांग्रेस के स्टार प्रचारक व नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंह देव ने आम सभा को संबोधित किया और भाई दूज की बधाई देते हुुुए बैकुण्ठपुर विधानसभा के प्रत्याशी अम्बिका सिंह देव के लिए स्वर्गीय कुमार साहब के नाम से वोट भी माँगा।

कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव आज दोपहर हेलीकाप्टर से बचरा पोड़ी पहुचे। जहाँ उन्होंने आम सभा को संबोधित किया और आम सभा में टी एस ने कहाँ कल भाई दूज है और मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बीते विधानसभा चुनाव में रमन सिंह ने कहाँ था पैतीस किलो चावल दूँगा। लेकिन उन्होंने जो वादा किया नहीं निभाया, सिर्फ सात किलो चावल दे रही है और उन्होंने कहाँ काँग्रेस की सरकार आई तो हमारी सरकार पैतीस किलो चावल देगी और टी एस ने कहाँ चिट फंड कम्पनी के जो गरीब एजेंट है उन्हें रमन सिंह की सरकार जेल भेजते है, वो सब बंद होगा। जो चोरी करता है उन बड़े बड़े कंपनियों का रमन सिंह फीता काटते है। उनके बड़े मंत्री फीता काटते है और गरीब अभिकर्ता को जेल भेजते है, कांग्रेस की सरकार आई तो सबका पैसा वापस दिलवाएगी। बड़े कम्पनी के मालिक जेल जाएगे ये बिच के अभिकर्ता नहीं।
वहीँ टी एस सिंह देव ने किसानों को लेकर कहाँ की सरकार आने के बाद किसानों का दो साल कर्जा पूरा माफ़ कर दिया जाएगा। वृद्धा पेंशन को भी लेकर कहाँ आज तीन सौ पचास रु मिलता हैं अगर हमारी सरकार आई तो सात सौ पचास रुपए मिलेगा।

प्रदेश सरकार पर छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंह देव ने जमकर नक्सल समस्या पर निशाना साधा कहा कि रमन सिंह की सरकार के दावे खोखले है। एक और उदाहरण है कुछ दिन पहले 5 शहीद हुए थे आज दो  जवान शहीद हुए हैं। जब छत्तीसगढ़ बना था 5000 बस्तर क्षेत्र में अर्थ सैनिक पुलिस बल थे। आज 40,000 पुलिस और अर्धसैनिक बल होने के बाद यह हालात है तो सोचिए मै क्यों कहता हूं कि सरकार बूढ़ा गई है।

15 साल में इतना नहीं करने की स्थिति में विकास का नाम लेने वाली सरकार अगर टिफिन देने पर मजबूर है आप सोचिए कि कितने लाचार हो चुकी है और टी एस सिंह देव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंबिकापुर दौरे पर भी चुटकी ली टी एस ने कहाँ हम उनका स्वागत करते है उनको दुआ सलाम करेगे प्रणाम करेंगे वो ऐसे ही आए और हमें आशीर्वाद दे। पिछली बार आए थे तो आठ सीट मे सात सीट मिला था इस बार आठ में से आठ मिलेगा।

error: Content is protected !!