Advertisement Carousel

संकल्प पत्र के नाम से बीजेपी ने मेनिफेस्टो जारी किया है, देखिए क्या है खास…

रायपुर / भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणा पत्र जारी कर दिया है। संकल्प पत्र में राज्य की जनता के लिए चलाई जा रही योजनाओं का बखान किया गया है। अमित शाह ने राज्य की जनता से चौथी बार रमन की सरकार बनाने की अपील की है। 

राजधानी के निजी होटल में अमित शाह ने बीजेपी का घोषणा पत्र जारी किया। बीजेपी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसे वादे प्रदेश की जनता से किए हैं। साथ ही किसानों, महिलाओं और छात्रों के हित के लिए कई बातें पार्टी के मेनिफेस्टो में हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। घोषणा पत्र जारी करने के बाद शाह ने सीएम रमन की जमकर तारीफ की।

बीजेपी के घोषणा पत्र के प्रमुख बिंदु-
  • ग्रामीण और शहरी गरीब परिवारों के लिए 2022 तक पक्का आवास.
  • नोनी सुरक्षा योजना की राशि बढ़ाकर 2 लाख रुपए की गई.
  • 12वीं तक सभी छात्र-छात्राओं को मुफ्त किताबें और गणवेश दी जाएगी.
  • जिला और मल्टी स्पेश्यलिटी हॉस्पिटल बनाए जाएंगे.
  • पेंशनर्स को एक हजार रुपए मेडिकल भत्ता.
  • छग को जैविक खेती प्रदेश के रूप में विकसित करना.
  • पत्रकार कल्याण बोर्ड का गठन.
  • छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद खत्म करने का संकल्प.
  • महिलाओं को अपने व्यापार शुरू करने के लिए 2 लाख रुपये तक ब्याज मुक्त ऋण.
  • छत्तीसगढ़ फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा.
  • छत्तीसगढ़ राज्य में भाजपा की सरकार और उसके 15 साल, एक तरह से देश में कल्याणकारी राज्य कैसे बन सकता है इसका सबसे अच्छा उदहारण है.
  • रमन सरकार ने गरीबों, पिछड़ों के लिए अच्छा काम किया है.
  • रमन सिंह ने 15 साल में प्रदेश का विकास किया और नक्सलवाद पर बहुत हद तक काबू पाया है. 
  • स्किल डेवेलपमेंट के लिए अपना कानून बनाने वाला पहला राज्य छत्तीसगढ़ बना.
  • अभी एक मणिकंचन योग है. केंद्र में मोदी जी की सरकार है और राज्य में रमन सिंह जी की सरकार है और ये दोनों सरकार राज्य को और आगे ले जाएंगी.
  • किसानों को अल्पकालीन ऋण शून्य ब्याज दर पर उपलब्ध करवाने वाला पहला राज्य छत्तीसगढ़ बना.
  • सौर सुजला योजना के अंतर्गत 51हजार से ज्यादा किसानों को लाभ पहुँचाने वाला राज्य है छत्तीसगढ़.

 

error: Content is protected !!