00 पिछली बार मोदी का कुर्ता फाड़ने के बाद भाजपा में विपक्ष का नेता चयन इस बार किसका कुर्ता फाड़ेगे भाजपाई
00 विपक्ष के नेता बने मोदी के साथ हुई हिंसक झड़प की घटना भयभीत भाजपा के नेता छत्तीसगढ़ में पर्यवेक्षक बनने से घबरा रहे है
00 भाजपा पर्यवेक्षक को कांग्रेस की सरकार देगी सुरक्षा
रायपुर / प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने भाजपा में नेता प्रतिपक्ष बनने में मची दौड़ पर चुटकी लेते हुये कहा कि पिछली बार तो भाजपाईयों ने विपक्ष का नेता चुनने आये पर्यवेक्षक मोदी का कुर्ता तक फाड़ डाले थे।
एक विशेष गुट के समर्थकों के गुंडागर्दी से भयभीत मोदी को टेबल के नीचे छुपकर अपनी जान बचानी पड़ी थी। पुलिस के साये में विपक्ष का नेता का चयन हुआ था। अभी स्थिति पहले से ज्यादा गंभीर है। भाजपा में विपक्ष का नेता बनने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, ननकी राम कंवर, बृजमोहन अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, अजय चंद्राकर, नारायण चंदेल नेता जोर आजमाइश कर रहे है। एक दूसरे को नीचा दिखाने भाजपा की हार के लिये एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे है और खुद को तो भीतरघाती ठहरा रहे है। एक दूसरे के साथ घात-प्रतिघात कर रहे है। भाजपा में सिर फुटव्वल की स्थिति को देखकर विपक्ष का नेता चुनने भाजपा का कोई केन्द्रीय नेता पर्यवेक्षक बनने तैयार नहीं है। विपक्ष के नेता चुनने आये मोदी के साथ हुई हिंसा के कारण भाजपा के केन्द्रीय नेता छत्तीसगढ़ में पर्यवेक्षक बनने से भयभीत है। कहीं इस बार उनका कुर्ता फट न जाये। 15 साल सत्ता के बाद भाजपा में प्रतिपक्ष का नेता बनने कई कद्दावर नेता लगे है जिनके सैकड़ो समर्थक है, जो कभी भी अपने नेता के प्रति निष्ठा व्यक्त करने हिंसक प्रदर्शन कर सकते है। ऐसे समय मे छत्तीसगढ़ की शांत धरा में अप्रिय घटना ना हो, इसकी जिम्मेदारी कांग्रेस सरकार पर है और सरकार छत्तीसगढ़ की शांति को भंग नही होने देगी।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा है कि भाजपा नेता प्रतिपक्ष चयन करें लेकिन उनके नेताओ के बीच हिंसक झड़प ना हो इस बात का ध्यान रखे। भूपेश बघेल की सरकार विपक्ष का नेता चुनने के लिये आने वाले भाजपा के पर्यवेक्षक को सुरक्षा मुहैया करायेगी।