00 शिक्षा स्वास्थ और रोजगार होगी मेरी पहली प्राथमिकता – डॉ. विनय
00 विधायक निर्वाचित होने के बाद डॉ विनय जायसवाल की पहली पत्रकार वार्ता होटल अलविना में सम्पन्
00 कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष सुभाष कश्यप ने दी कल होने वाली “जन आशीर्वाद सह आभार यात्रा” की जानकारी
कोरिया चिरमिरी / शिक्षा, स्वास्थ और रोजगार मेरी पहली प्राथमिकता होगी। कल तक हम विपक्ष की भूमिका में थे और इन मुद्दों पर अपना संघर्ष कर रहे थे। आज सरकार के प्रतिनिधि की भूमिका में हम इन चीजों को मजबूत करेंगे। उपरोक्त बाते मनेंद्रगढ़ विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने हल्दीबाड़ी के होटल अलविना में आयोजित अपनी पहली पत्रकार वार्ता में कही ।
श्री जायसवाल ने आगे कहा कि हम अभिमान और बदले की भावना से कोई काम नही करेंगे। बल्कि क्षेत्र के विकास के लिए दोनों पूर्व विधायक दीपक पटेल व श्याम बिहारी जायसवाल के साथ ही क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों, प्रबुद्ध जनो, युवाओ, छात्र – छात्राओं, मजदूर साथियो से प्रत्यक्ष मिलकर मार्गदर्शन लेंगे।
इससे पूर्व कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष सुभाष कश्यप ने पत्रकारों को कल शनिवार को विधायक डॉ. विनय जायसवाल की “जन आशीर्वाद सह आभार यात्रा” की जानकारी देते हुए बताया कल सुबह 10 बजे गोदरीपारा के हनुमान मंदिर में पूजा पाठ करने के बाद प्रारम्भ होगी जो गोदरीपारा के आजाद नगर, चीप हाउस होते हुए मार्केट, गुरुद्वारा काम्प्लेक्स होते हुए बी. टाइप तक जाएगी । बी. टाइप से यह रैली डोमनहिल मार्केट, स्टाफ क्वार्टर के बाहरी ओर से होते हुए 20 नम्बर मस्जिद की ओर जाएगी। यहां से यह रैली गेल्हापानी के मुख्य मार्ग से होते हुए कोरिया कालरी के अम्बेडकर चौक के बायीं ओर से मुख्य बाजार होते हुए पोंडी कालरी जाएगी। पोंडी कालरी के मुख्य बाजार से पोंडी ग्राउंड होते हुए नगर निगम, जी.एम. कंप्लेक्स के आवासीय क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद मोहन कालोनी होते हुए हल्दीबाड़ी पहुचेगी। इसके बाद रैली हल्दीबाड़ी के मुख्य मार्ग से होते हुए छोटा बाजार, बरतुंगा होते हुए बड़ा बाजार आएगी। बड़ा बाजार के दुर्गा पंडाल में यह रैली आम सभा मे परिवर्तित हो जाएगी जहां विधायक डॉ. विनय जायसवाल खुद लोगो को संबोधित कर उनका आभार व्यक्त करेंगे।
इस पत्रकार वार्ता में विधायक डॉ. विनय जायसवाल के साथ चिरमिरी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष कश्यप, वरिष्ठ नेता शंकर राव, प्रमोद सिंह, शोएब अख्तर, शिवांश जैन व कांग्रेस के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।