00 नव निर्वाचित विधायक डॉ विनय जायसवाल ने थाना चिरमिरी में पदस्त पुलिस विभाग के अधिकारीयों से की सौजन्य मुलाकात जाना उनका हाल
00 अवैध कार्यो पर विराम लगाने दिए निर्देश
00 लगातार अवैध कोयले की कार्यवाई की प्रशंसा
कोरिया / मनेंद्रगढ़ विधानसभा के नव निर्वाचित विधायक ने राज्य में सरकार की स्थापना के बाद गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में आकस्मिक दौरा करते हुए शहर के कई स्थलो का निरिक्षण कर मौके पर उपस्थिति पदस्थ अधिकारियों को उनके कार्य के प्रति प्रशसा करते हुए आगे के कार्यो में गति लाने की बात कही।
विधायक डॉ जायसवाल ने थाना प्रभारी केके शुक्ला से सौजन्य मुलाकात करते हुए समस्त थाना स्टाप से उनका परिचय लिया और उनके कार्यो की प्रशंसा करते हुए थाना प्रभारी चिरमिरी सहित अन्य स्टाप को शहर चल रहे अवैध कार्यो पर विराम लगाने की मांग करते हुए आपसी असमंजस बना कार्यवाई की बात कही और अपने आप को एक डॉक्टर के नाते शहर में पनप रही लंबे समय की बड़ी बीमारी को दूर करने के लिए सहयोग की बात कही ।जिससे हम अपने शहर को उजड़ने से बचा सके शहर के युवा पीड़ित जो आज कही ना कही शराब एवं अन्य नशे की लत के कारण अपने आने वाली पीढ़ी को ख़त्म कर रहे है को रोका जा सके।
श्री जायसवाल में थाना प्रभारी सहित अन्य स्टाप को लगातार चल रही अवैध कोयले की कार्यवाई पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए आगे भी ऐसी कार्यवाई को अंजाम देने की बात कही और ऐसी कार्यवाइयों पर किसी भी प्रकार की अड़चन पर तत्काल जानकारी देने के निर्देश दिए और हर संभव पुलिस विभाग को अपना सहयोग देने का संकल्प भी दिया गया है।
नव निर्वाचित विधायक के अचानक थाना परिसर में पहुचने और उनकी बातों से ख़ुशी जाहिर करते हुए थाना चिरमिरी के पुलिस स्टाप द्वारा ने उनका धन्यवाद ज्ञाप्ति करते अवैध कार्यो पर अंकुश लगाने की बात कही।
निरिक्षण में नव निर्वाचित विधायक के साथ कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सुभाष कश्यप, कोषाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केशरवानी, शशिधर जायसवाल देवेन्द्र सिंह, योगेश साहू, विकास दास,दीपक साहू,रामा राव, राजू सलीम एवं ब्लाक कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।