कोरिया / चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज जिला कोरिया की बैकुंठपुर इकाई के सदस्य एवं पदाधिकारियों ने गत दिवस बैकुंठपुर विधानसभा की नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती अंबिका सिंह देव से सौजन्य मुलाकात की एवं उन्हें बैकुंठपुर विधानसभा में जीतने की बधाई दी।
इस अवसर पर उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया। सभी सदस्यों के परिचय के साथ हुई कई विषयों पर सकारात्मक चर्चा की गई। जिससे कि शहर में उचित व्यापारिक एवं नागरिक सुविधाओं का विकास किया जा सके।
नवनिर्वाचित विधायक ने भी चेम्बर के माध्यम से समस्त व्यापारियों से सहयोग की अपील की एवं किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सीधे संपर्क करने की बात कही जिस पहल का चेंबर के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा समर्थन किया गया। शहर में मध्यम वर्गीय व्यवसायियों की चिंता से जुड़े विषयों पर भी संवाद स्थापित करने की बात आश्वासन दिया
इस दौरान चेंबर के जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा, युवा चेंबर महामंत्री शारदा प्रसाद गुप्ता, ओम प्रकाश केवलानी, धनेंद्र मिश्रा, सत्यम गुप्ता, हिमांशु अवस्थी, अभय बड़ेरिया, गिरिजा शंकर पांडे, चंदन गुप्ता, विजय सोनी, राजेश जायसवाल एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
