भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के निर्देश पर बनायी गयी घोषणा पत्र समिति में राजनाथ के अलावा वित्त मंत्री अरुण जेटली, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन, रविशंकर प्रसाद, पीयूष गोयल, मुख्तार अब्बास नकवी और शिवराज सिंह चौहान जैसे वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है। प्रचार प्रसार कमेटी में अरुण जेटली, पियुष गोयल, राज्यवर्धन सिंह राठौर, अनिल जैन को शामिल किया गया है। स्वयंसेवी संगठन के प्रमुख नितिन गडकेरी और प्रबुद्धजन सम्मेलन के प्रमुख प्रकाश जावड़ेकर को बनाया गया है।

