रायपुर / छत्तीसगढ़ में आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं।
देखें सूची…………….
राजस्व मंडल के अध्यक्ष अजय सिंह को प्रमुख आवासीय आयुक्त बनाया गया है। इसके अलावा अमिताभ जैन को अपर मुख्य सचिव पीडब्ल्यूडी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। पीएचई के सचिव देवी दयाल सिंह को आदिम जाति विभाग का सचिव एवं आयुक्त, आदिम जाति विभाग की सचिव रीना बाबा साहेब कंगाले को सचिव वाणिज्यिक कर और आयुक्त बनाया गया है। इसके अलावा संगीता पी को आवास एवं पर्यावरण विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। आईएएफ नरेन्द्र कुमार पांडेय को मूल विभाग वापस भेज दिया गया है। उनसे संचालक उद्यानिकी लेकर कृषि विवि के प्रोफेसर प्रभाकर सिंह को उद्यानिकी का संचालक बनाया गया है।

