00 कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा के नेतृत्व में मिली सफलता
कोरिया / हाल ही में प्रदेश में विधानसभा चुनाव सम्पन्न हुए है। जिनमें पूरे प्रदेश में अलग – अलग केटेगरी में तीन पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई थी।
स्वीप गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु कोरिया जिले को पहला पुरस्कार प्राप्त हुआ है। वही पूरे प्रदेश में स्वीप गतिविधियों के लिए सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ता की श्रेणी में श्रेष्ठ कार्यकर्ता का पुरस्कार तहसील बैकुण्ठपुर में पदस्थ पटवारी योगेश गुप्ता को प्राप्त हुआ है। पटवारी योगेश गुप्ता द्वारा मतदान को लेकर की गई डिजाइन को मुख्य निर्वाचन आयोग ने काफी पसंद किया था और इसके बाद यही डिजाइन पूरे छत्तीसगढ़ में फ्लैक्स-बैनर के माध्यम से विधानसभा चुनाव 2018 में सभी जिलों के विधानसभा क्षेत्र में लगाई गई थी। इसके अलावा उच्चतम मतदान प्रतिशत हेतु बिशुनपुर के बीएलओ रामाधार गुप्ता को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
ये तीनो पुरस्कार राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को रविशंकर यूनिवर्सिटी सदन में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की उपस्थिति में प्रदान किये जाएंगे।

