कोरिया / क्षेत्र में संचालित विभिन्न चिटफंड कम्पनियो के द्वारा भोले – भाले ग्रामीणजनों को लोन के जाल में फसा कर अनाप-सनाप पैसा वसूलने और इसके लिए प्रताणित करने की शिकायत विधायक अम्बिका सिंहदेव से की, जिस पर विधायिका अम्बिका सिंहदेव ने ग्रामीणों से कोई पैसा ना देने कहाँ और किसी भी एजेंट द्वारा ऋण वसूली के लिए प्रताणित करने पर सीधे उन्हें खबर करने को बात कही। साथ ही उन्होंने सारे चिटफंड कम्पनियो के लोगो को शीघ्र क्षेत्र को छोड़कर जाने की ताकीद दी है
और कहाँ की अब इस क्षेत्र के लोगो को कोई परेसान करके प्रताणित करके उनके खून पसीने की कमाई का पैसा वसूल कर ले अब ऐसा नहीं होगा।
यदि अब ऐसी शिकायत आएगी तो पुलिस के द्वारा कड़ी कार्यवाही कर ऐसे एजेंटो को जेल भेजा जायेगा।
