Advertisement Carousel

रायपुर रेलवे स्टेशन पर लहराया 100 फीट ऊंचा तिरंगा

00 रायपुर सांसद रमेश बैस ने किया ध्वजारोहण, आरपीएफ जवानों ने दी सलामी

00 रेलवे की ओर से देश के 75 स्टेशनों का किया गया है चयन, दो छत्तीसगढ़ के स्टेशन शामिल

रायपुर / छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन पर सोमवार को 100 फीट ऊंचा तिरंगा लहराया गया. रायपुर सांसद रमेश बैस ने ध्वजारोहण किया, जिसके बाद आरपीएफ जवानों ने तिरंगे को सलामी दी. भारतीय रेलवे की ओर से देश के 75 रेलवे स्टेशनों का चयन ध्वज फहराने के लिए किया गया है. इसमें छत्तीसगढ़ के दो रेलवे स्टेशन शामिल हैं. 

इस मौके पर विधायक कुलदीप जुनेजा सहित रेलवे के डीआरएम और रेलवे के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे. सांसद रमेश बैस ने कहा कि यह तिरंगा झंडा आम लोगों में राष्ट्रीयता की भावना और देश की आन, बान और शान के लिए जाना जाएगा.
सांसद रमेश बैस ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 जवानों की शहादत पर कहा कि कभी इस तरह की कोई घटना होती है तो देश के जवान इस तिरंगे झंडे को झुकने नहीं देंगे. भले ही जवान अपनी शहादत देंगे लेकिन देश के लिए मर मिटेंगे और इस झंडे को कभी झुकने नहीं देंगे इस आतंकी हमले में शहीद हुए जवानी के बारे में उन्होंने कहा कि इसके लिए गृहमंत्री और प्रधानमंत्री द्वारा मिलकर इस पर रणनीति बनाई जाएगी.
error: Content is protected !!