आज से शुरू हो रहे आईपीएल 2019 के पहले मैच में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आमने-सामने होगी।
इस बार आईपीएल के उद्घाटन की कोई योजना नहीं है। पुलवामा हमले में शहीद सैनिकों की याद में इस बार उद्धघाटन न करने का निर्णय लिया गया है और उद्घाटन समारोह के बजट का पैसा शहीदों के परिजनों को दिया जाएगा।
बैंगलोर टीम में विस्फोटक बल्लेबाज अब्राहम डिवि-लियर्स फिट हैं। इसके अलावा इस बार युवा बल्लेबाज शिमरोन हेट-मेयर भी जबरदस्त फॉर्म है। जबकि चेन्नई के पास संतुलित बल्लेबाजी के साथ दीपक चाहर जैसे गेंदबाज हैं। इसके अलावा करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी हैं ।
