कोरिया चिरमिरी / होली भारत का एक प्रमुख त्यौहार है जो बसंत ऋतु में मनाया जाने वाला एक प्रमुख भारतीय त्यौहार है यह पर्व फ़ाल्गुन मास पूर्णिमा में मनाया जाता है होली जहाँ एक ओर सामाजिक एवं धार्मिक त्यौहार है वही दूसरी ओर रंगों का भी त्यौहार है।
होली पर्व के पावन अवसर पर शुक्रवार को मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने गोदरीपारा अपने निज-निवास में कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित आमजनों के साथ होली मिलन समारोह आयोजित किया। जिसमें उत्तरप्रदेश से फ़ाल्गुन गीतकारों को बुलाया गया। जो कि पूरे दिन फ़ाल्गुन गीत गाकर मनोरंजन करते रहे उन्होंने गीत गाकर कहा कि जब फ़ाल्गुन रंग झमकते हो तो देख बहारे होली की औऱ डफ के शोर खड़कते हो तब देख बहारे होली की परियो के रंग जाम छलकते हो तब देख बहारे होली की महबूब नशे में छलके हो तब देख बहारे होली की जैसे गीत गाकर आये हुए लोगों का मन मोह लिया व सभी ने ढोल नगाड़े के थाप पर जमकर थिरके इस दौरान विधायक ने आये हुए सभी लोगों को रंग गुलाल लगाकर गले मिलकर व मिठाई बांटकर पर्व की बधाई दी।
कार्यक्रम में मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ.विनय जायसवाल ने कहा की होली एक रंग मस्ती भरा त्यौहार है इसमें जाति वर्णभेद का कोई स्थान नही होता हम सब इस पर्व को बड़े उत्साहपूर्वक मानते है होली पर्व में सारे गिले-शिकवे भुलाकर एक दूसरे को गले लगाकर रंग-गुलाल खेलते है यह आपसी भाईचारा बनाये रखने का पर्व है।
इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष शुभाष कश्यप, जिला प्रवक्ता प्रमोद सिंह, गोपाल द्विवेदी, राकेश श्रीवास्तव, महेंद्र सिंह, सुरेश अग्रवाल, प्रदीप प्रधान, गुरभेज सिंह, रामप्यारे चौहान, प्यारे लाल,दिनेश दुबे, मोतीलाल दास, योगेश साहू,दीपक साहू, चंद्रभान बर्मन, शिवराम बेहरा, दीपांकर रॉय बैनर्जी, अजय बघेल, शोएब नितिन सिंह, अरुण विश्वकर्मा, राजू सलीम, व अन्य शामिल रहे।

