रायपुर / छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के बिजली बिल हाफ योजना को लेकर विभाग का एक नया नियम जारी किया है. इस नियम के तहत जो भी उपभोक्ता अब हर महीने का बिल निर्धारित तिथि में नहीं अदा करेगा, उसके अगले माह का बिल हाफ नहीं आएगा. यानी अब आपको सरकार की इस योजना का लाभ चाहिए तो आपको हर महीने समय पर बिल भरना होगा. साथ ही आप लेट बिल भी अदा करेंगे, तो आपको अतिरिक्त चार्ज भी देना होगा और बिल भी हाफ नहीं होगा.
सवाल इस बात का है कि सरकार ने यह नियम तो बना दिया लेकिन लोगों को इस नियम की जानकारी ही नहीं है. आम लोगों को यह भी मीडिया के जरिये ही पता चला था कि 31 मार्च तक का बिल पूरी तरह से नहीं भरने से अप्रैल में इसका फायदा नहीं मिलेगा. सरकार ने योजना का लोकसभा चुनाव से पहले तो जमकर प्रचार किया लेकिन बिजली विभाग ने इसके पीछे बनाये नियम-शर्तों का प्रचार-प्रसार ही नहीं किया.
सरकार ने यह फायदा लोगों को देने से इनकार तो नहीं किया, लेकिन इस तरीके के नियम और इसे खुलकर लोगों को नहीं बताए जाने से यह सवाल खड़े होता है कि सरकार नहीं चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस बिजली बिल हाफ योजना का लाभ उठा सकें. बिजली बिल हाफ योजना को घोषणा पत्र में सरकार ने जारी किया था, लेकिन लोगों को नियम और शर्तों में उलझा कर और इसके प्रचार-प्रसार नहीं कर सरकार यह कोशिश में लगी है कि इस बिजली बिल हाफ योजना का फायदा लोगों को ना मिल पाए इससे सरकार के पैसों की बचत होगी.
