Advertisement Carousel

शहीद पंकज विक्रम खेल पुरस्कार विजेता खिलाड़ी को उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित किया जाये: प्रवीण जैन

00 पुरस्कार राशि भी बढ़ाने की मांग

रायपुर / विगत दिनों छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला खेल अधिवेशन रायपुर में कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के तत्वाधान में कराया गया था, जहां प्रदेश भर के सभी खेल संघ एवं खिलाड़ी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर खेल और खिलाड़ियों के लिए सैकड़ों की संख्या में सुझाव, मांग पत्र व विभिन्न समस्याओं पर प्रकाश डाला था।

इस सभी सुझावों और मांगों की स्कूटनी उपरांत प्राथमिकता के हिसाब से शासन के प्रतिनिधि व अधिकारियों के समक्ष रख पूरा करने प्रदेश कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के अध्यक्ष प्रवीण जैन द्वारा मुख्यमंत्री भुपेश बघेल, खेल मंत्री उमेश पटेल, खेल सचिव व खेल संचालक को पत्र लिख कर मांग की है कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष खेल दिवस के अवसर पर खिलाड़ियों का अलंकरण व पुरस्कार वितरण समारोह के अंतर्गत शहीद पंकज विक्रम पुरस्कार खिलाड़ियों को प्रदान किया जाता है, पुरस्कार विजेता खिलाड़ियों को उत्कृष्ठ खिलाड़ी घोषित किया जाए ताकि खिलाड़ियों को नौकरी व अन्य क्षेत्रों में प्राथमिकता मिल सके।

श्री जैन ने अपने पत्र में उल्लेखित किया है कि शहीद पंकज विक्रम पुरस्कार से सम्मानित खिलाड़ियों को 2010 में उत्कृष्ट खिलाड़ियों के रूप में शासन से मान्यता प्राप्त थी किंतु 2012 से इसे पृथक कर मान्यता समाप्त कर दी गई है उन्होंने मांग की है कि शहीद पंकज विक्रम पुरस्कार के लिए चयनित खिलाड़ियों को पुनः उत्कृष्ट खिलाड़ियों की श्रेणी में मान्यता प्रदान की जाए साथ ही यह भी मांग की है कि खिलाड़ियों को मिलने वाली पुरस्कार की राशि में भी बढ़ोतरी की जावे।

error: Content is protected !!