Advertisement Carousel

CM भूपेश बघेल ने केंद्र को लिखा पत्र ?

रायपुर / छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र को एक पत्र लिखा है. पत्र में करोसिन आवंटन और उज्जवला योजना का जिक्र किया गया है.

दरअसल केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ कोटे के केरोसिन में कटौती कर दी है. इस फैसले के बाद सीएम बघेल ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखा है. पत्र में केरोसिन की कटौती रोकने और पहले की तरह केरोसिन आवंटन करने की बात कही है.

केंद्र ने उज्जवला योजना में हितग्राहियों की संख्या बढ़ने का हवाला देकर राज्य के कोटे की केरोसिन में 1.72 लाख किलोलीटर से 1.15 लाख किलोलिटर कर दिया है. इस मामले को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में उज्जवला योजना पूरी तरह से फेल हो गई है. सिलेंडर रिफिलिंग का सालाना औसत पूर्व की तहत ही है. उन्होंने कहा कि करोसिन आवंटन को कम करने की जरूरत नहीं है.

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार को लिखा पत्र.
error: Content is protected !!