Advertisement Carousel

बढ़ती महँगाई डीजल -पेट्रोल, एलपीजी गैस के दामो में भ्रष्टाचार और गली गली में चौकीदार के बाद भी राफेल की फाईल चोरी होना देश के साथ गद्दारी…डॉ विनय जायसवाल

00 लोक सभा की नामांकन प्रक्रिया के बाद पहली आम सभा में जम कर बरसे कांग्रेसी…

00 बेरोजगारी, 15 लाख देने का वादा लगातार शहीद हो रहे जवानों की मौत भाजपा का कुशासन

00 विरोध में हल्दीबाड़ी के शनिचरी चौक में किया पहली आमसभा

00 कांग्रेस प्रत्यासी के लिए की वोट की अपील

00 वर्तमान भाजपा प्रत्यासी को लापता संसद बंशी लाल का भाई बताया

कोरिया चिरमिरी / लोक सभा चुनाव की आचार सहित लगते ही शहर के सभी चौक चौराहो पर चुनाव का सुमार धीरे धीरे तेज होता दिखाई दे रहा है और द्वारा राज्य में पिछले 15 वर्षो से काबिज भाजपा सरकार सहित केंद्र की मोदी सरकार पर दमदारी से अपना विरोध दर्ज कराते हुए मूल भुत सुविधाओं के साथ वर्ष 2014 के आम चुनाव में किये वादे से वंचित होने का आरोप लगते हुए सोमवार की शाम ब्लाक कांग्रेस कमेटी चिरमिरी द्वारा शहर के हल्दीबाड़ी शनिचरी चौक में के मुख्य बाजार में अपनी पहली आम सभा का आयोजन केंद्र भाजपा सरकार देश को धर्म और जाती के नाम पर बाटने का आरोप लगाया।

जिसमें ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सहित वर्तमान विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल से लेकर निम्न स्तर तक के पदाधिकारियों और कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रिय विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल ने अपने उद्बोधन में कहा की हमारे तीन माह पूर्व में बीते 15 वर्षों से काबिज राज्य सरकार द्वारा हमारे शहर और पुरे राज्य में एक भी विकास के कार्य नहीं किया और हमारा शहर आज भी विकास की हर बात से काफी अछूता बना हुआ है राज्य के मुखिया अटल विकास यात्रा निकाल कर झूटी वाहवाही ले रहे थे, जिसका परिणाम राज्य की जनता ने इस निकम्मी भाजपा सरकार को दिखा कर सत्ता से बाहर कर दिया यही हाल आने वाले 23 मई के नतीजो में हम लोगो को देखने मिलेगा पिछले पांच वर्षो से केंद्र सरकार ने केवल देश के लोगो को जुमले दिए और विदेशो की यात्रा की इनके कार्यकाल में एक कार्य दिखाए जो इन लोगो ने किया हो बेरोजगारी, भृष्टाचार्य सहित कई मुद्दों को लेकर जमकर कोसा डॉक्टर विनय जायसवाल ने कहां की देश में विकास के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार और दिखावा किया जा रहा है । जमीनी स्तर पर विकास से जब हमारा क्षेत्र अछूता रहा है तो अन्य राज्य का हाल क्या होगा इन पांच वर्षो में बढ़ती महंगाई पेट्रोल डीजल के रेट शिक्षा लगातार हमारे देश में बढ़ती बेरोजगारी इस भाजपा की करनी और कथनी को बता रही है श्री कश्यप ने आगामी लोक सभा चुनाव में 23 अप्रैल को कांग्रेस प्रत्यासी के लिए स्थानीय रहवासियों से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की और अगर कांग्रेस सरकार बनते ही जैसे हमारे राज्य में किसानो का कर्जा माफ़ हुआ बिजली का बिल हाफ हुआ उसी कर्म में हमारे राष्टीय अध्यक्ष की घोषित न्याय योजना के तहत प्रति व्यक्ति को हर माह 6 हजार रुपए दिया जाएगा। जिससे हमारे मनेंद्रगढ़ विधानसभा की दिशा एवं दशा को विकास के साथ बदला जाएगा ।

कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेसी राम अवतार अलगमकर ने कहा मेने अपने पुरे 55 वर्षो के जीवन काल में कभी जाती और धर्म की बातो पर चुनाव में वोट की मांग होते नहीं देखा जो इन भाजपा की पांच वर्षो के कार्यकाल में देखने को मिला हमारे देश के युवा आज अपनी बेरोजगारी पर नहीं धर्म और जाती पर लड़ते हुए दिखाई देते है आये दिन हमें न्यूज चैनलो,अखबारो के माध्यम से यह जानकारी मिलती है आज हमारा देश मंदिर मस्जिद की बातो में उलझा हुआ है और अपने अधिकारों को सोच नहीं पा रहा जो बाते हमारे देश को आज किस मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया ।

कार्यक्रम को और भी वक्ताओं ने संबोधित करते हुए पूर्व की राज्य सरकार से लेकर केंद्र पर काबिज भाजपा की मोदी सरकार को बिना चुनाव लड़े प्रत्यासियों को देश का नेतृत्व की कमान देने पर जम कर बरसे ।

इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुभाष कश्यप , वरिष्ट शिक्षक भगवत दुबे, राम अवतार अलगमकर, प्रदेश सचिव गायत्री बिरहा , शाहीन खान,बलदेव दास, मोहम्मद इमाम वरुण शर्मा ,ओपी प्रीतम, प्रदीप प्रधान ददन सिंह ,रामप्यारे चौहान ,चूड़ामन दास, अनिमेष सिंह,ओम प्रकाश गुप्ता मनजीत सिंह, पंच रामनाथ,सुभाष देवनाथ,प्रेम शंकर सोनी ,शिवांश जैन रवि बिरहा, गोपाल द्विवेदी, राजू सलीम ,रज्जाक खान,एमके मजूमदार, माइकल अली ,राजेंद्र चापेकर अशोक जैन,नवाब खान,शंभू ओझा,दिनेश दुबे अजय बघेल, पार्षद नजमा खान फिरोज खान,गनी अनवर, पार्षद विजय चक्रवर्ती, हैप्पी वन,राहुल भाई पटेल,राजू सिंह,अशोक पटेल, राकेश स्वामी,अफरोज बेगम,पतिका बानो, श्यामसुंदर सोनी, मोहम्मद सलीम शेख, मोहन,उत्तम, वेरी साल, लोभन दास,रविंद्र ,अरुण विश्वकर्मा ,योगेश साहू ,सुधीर अग्रवाल, दीपक साहू, साकिर अली, विरेंद्र ठाकुर एवं कई कांग्रेस जन उपस्थित थे सभा का संचालन वाचस्पति दुबे के द्वारा किया गया ।।

error: Content is protected !!