कोरिया / लोकसभा 2019 के लिए चुनावी बिगुल बज चुका है। कोरबा लोकसभा में प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस ने अपना प्रचार-प्रसार भी प्रारंभ कर दिया है।
भाजपा से कोरबा लोकसभा प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे ने आज खड़गवां महामाया मंदिर पहुंच पूजा अर्चना कर कोरिया में प्रचार-प्रसार की शुरुआत की। सर्व प्रथम खड़गवां में घर – घर जाकर लोगों से मुलाकात व जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में आमसभा और मुख्य मार्गो में पैदल जनसंपर्क किया।
इस दौरान पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े, पुर्व संसदीय सचिव चंपा देवी पावले, पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, जिला महामंत्री कृष्ण बिहारी जायसवाल, पूर्व विधायक द्वारिका गुप्ता, रामधनी गुप्ता, विपिन बिहारी जायसवाल, अनुराग दुबे, सुभाष साहू, गुलाब गुप्ता, पंकज गुप्ता सहित अनेक भाजपाई उपस्थित रहे।
पत्रकारों से चर्चा के दौरान कोरबा लोकसभा प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे ने कहा कि चुनाव के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत मिलेंगी दिल्ली और भोपाल में ……और मैं मिलूंगा कोरिया की चौपाल में… आगे कहा की पूरे हिंदुस्तान में है मोदी फैक्टर कायम है।
देखें विडियो…..
गौरतलब हो कि बैकुण्ठपुर के आमसभा में प्रत्याशी ज्योतिनन्द दुबे ने बैटरी वाले माइक से कम साउंड के बीच भाषण देते वक्त कहा कि मैं कालरी का श्रमिक हूं और यदि जनता मुझे चुनेगी तो मैं चौकीदार बन सभी की रक्षा व सेवा करूँगा। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बना कर देश को और मजबूती प्रदान करें।
पूर्व मंत्री भईयालाल राजवाड़े ने कहा कि कांग्रेस ने छग में सत्ता संभालते ही पूरे राज्य को खोखला कर दिया है। सर्वर डाउन के बहाने सभी का वेतन रोक दिया गया, निर्माण कार्य का पैसा वापस चला गया। गरीबो को मिलने वाला नमक और दाल-भात केंद्र भी बंद कर दिया गया।
इसके पूर्व नपा अध्यक्ष शैलेष शिवहरे के नेतृत्व में भाजपा प्रत्याशी ज्योतिनन्द दुबे का आतिशबाजी, ढोल नगाड़ों और पुष्पहार से भव्य स्वागत किया गया।