कोरिया / कोरबा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे ने सोमवार की सुबह भाजपा कोरिया जिला कार्यालय में पत्रकारवार्ता आयोजित कर अपनी बात रखी।
इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्यासी ने कहा कि मैं एक मजदूर हु कालरी में काम करते हुए मैंने मजदूरों के हितों में बहुत काम किया है तथा मजदूरों की आवाजों को उठाया है। भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो एक मजदूर को टिकट दे सकती है।
कांग्रेस विधायक विनय जायसवाल के भाजपा प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे को गूगल में सर्च करने के बयान पर ज्योतिनंद दुबे ने कहा गूगल में सर्च करने की आवश्यकता नही है भाजपा ने उस प्रत्यासी को मैदान में लाया है जो जमीन का कार्यकर्ता है गूगल का कार्यकर्ता नही है। कांग्रेस के लोग है गूगल के कार्यकर्ता… बोले चरणदास महंत की फ़ोटो गूगल में मिल सकती है पर विकास गूगल में नही मिलता।
ज्योतिनन्द दुबे ने साफ शब्दों में कहा कि नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री फिर से बनने जा रहे हैं। कोरबा और कोरिया जिले की जनता का आशीर्वाद मिलेगा ऐसी उन्हें आशा है।
पूर्व सांसद डॉक्टर बंशीलाल महतो के कार्यकाल के संबंध में ज्योतिनंद दुबे ने कहा कि वह जहां भी जनसम्पर्क में जा रहे हैं पूर्व सांसद बंशीलाल महतो के कार्यकाल को लेकर किसी ने कोई भी शिकायत नहीं की है। उन्होंने कहा कि सांसद बंशीलाल महतो का कार्यकाल डॉ चरणदास महंत के कार्यकाल से काफी बेहतर रहा है और करोड़ रुपए के काम कोरबा लोकसभा में हुए हैं । यह अलग बात है कि बंशीलाल महतो बुजुर्ग हैं एवं उनके घुटने में समस्या है , इसलिए वह लगातार कोरिया जिले का दौरा नहीं कर पाए , इसके बावजूद वह कोरिया की जनता के हितों के लिए लगातार प्रयत्नशील रहे हैं।
जनता के बीच किन मुद्दों को लेकर जाएंगे ,इस सवाल के जवाब में भाजपा प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना उज्जवला योजना जन धन योजना जैसे अनेक कार्य हैं जिससे गांव की अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को इसका लाभ मिला है इसके अलावा राष्ट्र प्रेम सर्वोपरि है।
कांग्रेस के घोषणा पत्र में प्रत्येक परिवार को ₹72000 दिए जाने की घोषणा को भाजपा प्रत्याशी ने महेश झूठा वादा करार दिया है उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार अब तक किसानों का कर्जा माफ नहीं कर पाई है तो 72 हजार प्रतिमाह देने का सवाल ही नहीं उठता।
प्रेस वार्ता के दौरान कोरिया भाजपा जिला अध्यक्ष तीरथ गुप्ता ,भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण बिहारी जायसवाल एवं देवेंद्र तिवारी ,जिला कार्यालय मंत्री पंकज गुप्ता, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र चक्रधारी, मंडल महामंत्री अरशद खान तथा आईटी सेल प्रभारी तीरथ राजवाडे उपस्थित रहे।