राजनंदगांव / लोकसभा चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर से नक्सली घटना सामने आई है. राजनंदगांव के मानपुर इलाके में नक्सलियों ने सुरक्षा बल के जवानों पर अचानक से फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि गोलीबारी के बाद नक्सलियों ने बम ब्लास्ट भी किया. सूत्रों की माने तो नक्सलियों ने ताबड़तोड़ 3 आईईडी ब्लास्ट किए. सुरक्षा बल ने नक्सली कैंप को तबाह करने का दावा भी किया है. मुठभेड़ के बाद जवानों ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया, जिसमें बड़ी रॉकेट लांचर, कारतूस और नक्सल साहित्य बरामद हुआ है. जिला पुलिस बल और एसटीएफ की ये संयुक्त कार्रवाई है. एसपी कमलोचन कश्यप ने घटना की पुष्टि की है. दरअसल, जिला पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है.
जवानों को मानपुर इलाके में नक्सलियों के होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद जवानों ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया. बताया जाता है कि बुकमरका के जंगल में नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी. नक्सलियों ने बम ब्लास्ट भी किया. जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने तीन आईईडी ब्लास्ट किए.
घटनास्थल से एक देशी रॉकेट लांचर, नक्सली साहित्य और भारी मात्रा में अन्य सामान बरामद करने की बात कही जा रही है.