कोरिया / लोकसभा चुनाव को मात्र 13 दिन शेष बचे हैं जिसे लेकर विभिन्न दलों के प्रत्याशियों ने अपनी ताकत झोंक दी है।
इस चुनाव में कोरबा लोकसभा में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है। दोनो ही दलों के प्रत्याशी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी मैदान में उतरकर जनसंपर्क में लगे हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत की पत्नी श्रीमती ज्योत्सना महंत को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं भाजपा ने श्रमिक वर्ग से ताल्लुक रखने वाले संगठन के आम कार्यकर्ता ज्योतिनंद दुबे को प्रत्याशी बनाया है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि निर्वाचन आयोग को दी गई जानकारी के अनुसार श्रीमती महंत का स्थायी निवास इस लोकसभा के बाहर जांजगीर जिले मे है तो वहीं भाजपा प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे इसी लोकसभा के दीपिका निवासी है जिसके कारण बाहरी और भीतरी का मुद्वा भी उठना लाजमी है।
बात की जाये चुनावी समीकरण की तो काग्रेंस प्रत्याशी को राज्य में सरकार होने के साथ अपने पति डॉ.चरणदास महंत के नाम का सहयोग मिल रहा है उनके साथ कोई राष्ट्रीय स्तर का मुद्वा नही है। जबकि भाजपा प्रत्याशी को राज्य में सरकार न होने के बावजूद राष्ट्रीय स्तर के मुद्वो को लेकर खासा जनसमर्थन मिल रहा है।
भाजपा प्रत्याशी के दौरे से कार्यकर्ता रिचार्ज – लोकसभा चुनाव हेतु भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी ज्योतिनंद ने पिछले 4 दिनों तक जिले का धुआंधार दौरा कर कार्यकर्ताओं से पूरी मेहनत करने का आह्वान किया है तो वहीं उन्होने जिला मुख्यालय से लेकर खडगंवा, चिरमिरी, मनेंद्रगढ, जनकपुर, कोटाडोल, खोंगापानी, नईलेदरी आदि स्थानों का दौरा किया और मतदाताओं से मिलकर केन्द्र में एक बार फिर से मोदी सरकार बनाने का निवेदन किया। श्री दुबे ने चरचा और चिरमिरी कॉलरी में श्रमिकों से भी मिलकर बताया कि वे भी मजदूर वर्ग से आते हैं कालरी श्रमिकों के बीच में उन्होने लगातार काम किया है आगे भी वे श्रमिक हितों के लिए तत्पर रहेंगे जिसके लिए इस चुनाव में विजय बनाने का आह्वान किया। श्री दुबे ने जिलेभर के विभिन्न क्षेत्रों में आम मतदाताओं तक अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई है जिसके बाद भाजपा पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ता भी अब उत्साहित नजर आ रहे है। अपने पहले जनसंपर्क अभियान में प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे ने बडे ही आत्मियता के साथ मतदाताओ से मुलाकात किया और उन्हे विश्वास दिलाया कि वे अपने मन में किसी भी प्रकार का संदेह न रखें वे चुनाव जीतने के बाद पूरे पांच वर्ष जनता की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे। वे निरंतर जिले की जनता के बीच आएंगे और उनके सुख दुख में शामिल होंगे।
उन्होने कहा कि कांग्रेस में ऊपर से लेकर नीचे तक परिवारवाद हावी है जिसका असर है कि कोरबा लोकसभा में भी स्थानीय प्रत्याशी को टिकट नही दिया गया और परिवार वाद को बढावा देते हुए महंत जी की पत्नी को टिकट दिया गया है। इसका जवाब जिले की जनता जरूर देगी। श्री दुबे ने लोगो से संपर्क करते हुए कहा कि वे भी मजदूर वर्ग से आते हैं गरीबी देखा है मन में गरीबो के लिए कुछ करने की इच्छा है। इसलिए पार्टी के आदेशानुसार जनता की सेवा के लिए चुनावी मैदान में हैं। उनके दौरे के बाद जिले भर में एक रणनीति के तहत भाजपाई अब जनसंपर्क में लग गये हैं और वे आम जनों से मिलकर सिर्फ और सिर्फ मोदी जी को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आह्वान कर रहे है।
मतदाताओं में दिख रहा मोदी का असर – चुनावी तारीख नजदीक आते ही अब क्षेत्र के मतदाता भी उत्सुक नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया में जिस प्रकार स्वयं पीएम नरेंद्र मोदी का फोकस रहता है उसी प्रकार क्षेत्र में भी सोशल मीडिया में मोदी का असर देखने को मिल रहा है। भाजपा प्रत्याशी का चेहरा भले ही कोरियावासियों के लिए नया हो लेकिन यदि आम मतदाताओं की बात की जाये तो उन्हे इस बार प्रत्याशी से कोई मतलब नही है वे सिर्फ और सिर्फ मोदी के नाम पर भाजपा में वोट करने को उत्सुक हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में जिस प्रकार से लोगो को प्रधानमंत्री आवास से लेकर उज्जवला योजना और बिजली कनेक्शन का लाभ मिला है उससे मतदाता काफी प्रभावित हैं। क्षेत्र के कई ग्रामीण क्षेत्रो में दौरा करने के बाद यह बात सामने आई कि वे हाल ही मे एयर स्ट्राईक के कारण और योजनाओं का लाभ मिलने से काफी प्रभावित हैं और खुलकर मोदी के नाम पर भाजपा को वोट करेंगे।
इसका असर कांग्रेस की सभाओं में देखने को मिल रहा है। मतदाता वर्ग कांग्रेस की सभाओ मे तो पहुंच रहा है लेकिन इस बार वह कांग्रेस के पक्ष में मतदान हेतु उत्सुक नजर नही आ रहा है। शहरी क्षेत्रों में मोदी के अलावा कोई अन्य नाम भी नजर नही आ रहा है। हालात यह बन चुका है कि कई ऐसे कांग्रेसी भी हैं जो राष्ट्रीय स्तर पर मोदी के प्रदर्शन के कारण दबी जुबान से यह तक कह देते हें कि हमे तो केन्द्र में सिर्फ और सिर्फ मोदी जी को लाना है। इसके लिए भाजपा को ही वोट करना है।
युवा और शिक्षित वर्ग का रूझान भी मोदी की तरफ – इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष फोकस युवा वर्ग के मतदाताओं की तरफ है। वे अपने चुनावी रैलियों में भी युवाओ पर जरूर बात करते हैं। जिसका असर यहां भी देखने को मिल रहा है। यहां हमने 18 से 25 वर्ग के कई मतदाताओं से मिलकर उनका मत जानने का प्रयास किया तो उनमें से अधिकांश युवा मतदाताओ का झुकाव मोदी की ओर देखने को मिला। युवाओ ने यहां तक कहा कि हम मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपने स्तर पर रोज प्रचार भी करते हैं। क्योंकि मोदी जी ने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में भारत का सर ऊंचा किया है आज विश्व पटल पर भारत का मान सम्मान बढा है, उम्मीद है मोदी जी ही भारत को विश्व गुरू बनायेंगे। कुछ इसी तरह का रूझान शिक्षित वर्ग में भी देखने को मिला जिनका यह कहना था कि मोदी जी ही ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो दिन रात मेहनत करते है और वे ही भारत देश के लिये कुछ कर सकते हैं इसलिए उन्हे दुबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए हम भाजपा के पक्ष में वोट करेंगे।
बहरहाल क्षेत्र में जिस प्रकार से मतदाताओ का रूझान वर्तमान में देखने को मिल रहा है यह कब तक बरकरार रहेगा यह तो नही कहा जा सकता लेकिन इतना तय है कि शुरूआती दौर में कांग्रेस जिस प्रकार से अति उत्साह में नजर आ रही थी और भाजपा प्रत्याशी को नया बताकर कार्यकर्ता अपनी जीत सुनिश्चित मान रहे थे वैसी कुछ स्थिति नही है। भाजपा प्रत्याशी जरूर कोरिया जिले के लिये नये हों लेकिन उससे ज्यादा असर कारक प्रधानमंत्री मोदी का चेहरा है और यदि इस सीट पर भाजपा अपना कब्जा बरकरार रख पाती है तो उस जीत के पीछे एकमात्र प्रधानमंत्री मोदी का चेहरा ही मुख्य होगा।