Advertisement Carousel

VIDEO – मोदी पर जमकर गरजी भुपेश सेना, रमन को कहा – घोटालेबाज दामाद को खोजकर चौकीदार सामने लाए – भूपेश

00 मोदी किस धर्म का है उसको खुद नही पता और उसको कितना बच्चा है उसको नही पता

कोरिया / लोकसभा चुनाव प्रचार अपने शबाब पर है दोनों ही पार्टियां अपनी पूरी शक्तियां झोंक रखी है इस चुनाव प्रचार में।

इसी तारतम्भ में कोरबा लोकसभा कांग्रेस प्रत्यासी श्रीमती ज्योत्सना महंत के पक्ष में माहौल बनाने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कोरिया जिले के चिरमिरी पोड़ी में आगमन हुआ।

उन्होंने आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीते पांच वर्षों में किसने क्या कहा, क्या किया और आगे क्या करने वाले हैं इस पर जनता को विशेष ध्यान देना पड़ेगा। पांच साल से मोदी सरकार ने जो जुमला बाजी की सीरीज चला रखी है, जिसमें से अच्छे दिन आएंगे, सबका साथ सबका विकास, न खाऊंगा न खाने दूंगा, सबके के खाते में 15 – 15 लाख आदि जुमलों की बाढ़ सी ला दी है। किंतु विकास के नाम पर सिर्फ खोखले वादे ही किए हैं। देश में काला धन लाने का सपना दिखाने की बात कहकर खुद विदेश यात्रा करते रहे, लेकिन कोई भी विदेशी इन्वेस्टर या रोजगार आज तक मुहैया नहीं हुआ। देश मे किसानों, छात्रों, मजदूरों और बेरोजगारों की दशा बहुत ही खराब है। चिरमिरी कोलांचल क्षेत्र है जहां तेजी से खत्म होते हुए कथित कोयला खदानों और घटती आबादी की चिंता तत्कालीन सांसद बंशीलाल महतो और उनकी भाजपा सरकार ने हमेशा अनदेखी की।

आगे कहा कि मोदी ने मान लिया कि उनकी सरकार नही बन रही है। इसलिए अब कोई सपना नही दिखा रहे है। चिटफंड कंपनी के खिलाफ रमन सरकार ने कार्यवाही नही की बल्कि कार्यालयों का उद्घाटन किया। अभी तक सब कुछ बढ़िया है 11 सीटे जीतेंगे। वही रॉबर्ट वाड्रा को लेकर बोले सीएम भूपेश की 5 साल भाजपा सरकार को मौका मिला। कार्यवाही क्यो नही की, हरियाणा राजस्थान में भाजपा सरकार होते हुए कोई कार्यवाही क्यो नही की। साथ ही रमन सिंह को चुनौती दी कहा कि घोटालेबाज दामाद को खोजकर चौकीदार सामने लाये अपने नाम के आगे चौकीदार लिखने से नही काम चलेगा। प्रधानमंत्री मोदी को आइना भेजने पर कहा। मोदी जहा जाते है रूप बदलते है इसलिए आईना भेजा कि आईना में देखकर अपने आप को पहचान ले। मोदी कही भी जाते है तो कभी चौकीदार बन जाते है तो कभी गंगा का बेटा बहरूपिया ऐसे करते है रूप बदलते है। कोरबा लोकसभा की कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती ज्योत्सना महंत के पक्ष में वोट मांगते हुए मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि जिस तरह छत्तीसगढ़ राज्य में महा परिवर्तन कर छत्तीसगढ़ को विकास की राह में आगे लेकर आये है, उसी प्रकार केंद्र से ही भी सरकार परिवर्तन का वक्त आ गया है।

इस दौरान छत्तीसगढ़ राज्य के उद्योग एवं आबकारी मंत्री कावासी लखमा ने भी उद्बोधन दिया। पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने बड़ा बयान दिया…. बता दे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा की साहू समाज मोदी के बहकावे में नही आने वाला। चुनाव के वक्त ही मोदी को साहू समाज और राममंदिर की याद आती है। पीएम मोदी किस धर्म का है उसको खुद नही पता और उसको कितना बच्चा है उसको नही पता।

error: Content is protected !!