कोरिया जिले में बहुत जल्द ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाा रहा है। जिसमेें फुटबॉल, वालीवाल, शतरंज, बैडमिंटन, शास्त्रीय गायन व शास्त्री नृत्य प्रशिक्षण दिया जाना हैं।
आप को बता दे कि खेल एवं युवा कल्याण छग द्वारा दिए निर्देशानुसार एवं कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन में कोरिया जिला मुख्यालय में ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाना है, प्रशिक्षण की रूपरेखा तय करने के लिए 13 मई 19 को आवश्यक बैठक बी आर सी सभा कक्ष बैकुण्ठपुर में रखी गई है। जिसमे समर कैम्प से जुड़े खेल प्रतिनधि, प्रशिक्षक और सहयोग कर्ता शामिल होंगे।
जिला खेल अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण में सब जूनियर एवं जूनियर वर्ग के बालक बालिका भाग ले सकेंगे, प्रशिक्षण में भाग लेने वाले प्रतिभागी मय दस्तावेज के खेल एवं युवा कल्याण कार्यालय में कार्यालयीन समय मे सम्पर्क कर अपना पंजीयन करा सकते है। ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ 17 मई को किया जाएगा, जो 21 दिवसीय होगा।प्रशिक्षण का समय प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक एवं सायं 4 बजे से 6 बजे तक होगा। प्रशिक्षण में फुटबॉल, वालीवाल, शतरंज, बैडमिंटन शास्त्रीय गायन व शास्त्री नृत्य शामिल किए गए हैं। यह प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क होगा। प्रशिक्षण हेतु आवश्यक सुविधाए खेल एवं युवा कल्याण द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।
समर कैम्प के लिए स्थल व प्रशिक्षक इस प्रकार नियोजित किए जा रहे हैं:-
1 फुटबाल (बालक एवं बालिका)महाजन स्टेडियम चरचा कोच विजय विश्वकर्मा एवं भानू सिंह समय सुबह 6 से 8 एवं शाम 4 से 6 बजे तक
2 वाली वाल(बालक) वार्ड नं 1 सोसायटी गली वीणा क्लब चरचा, कोच आज़ाद सिंह समय पूर्ववत
3 वालीवाल(बालिका) कोच बिजेंद्र मानिकपुरी समय पूर्ववत
4 हैंडबाल मिनी स्टेडियम बैकुण्ठपुर कोच भूपेंद्र पाल समय पूर्ववत
5 फुटबाल (बालिका)डाइट मैदान सलका कोच प्रभुदयाल एक्का एवं रंजीत सिंह समय पूर्ववत
6 शतरंज आडोटोरियम कन्या शाला बैकुण्ठपुर कोच मो शमीम एवं राशिद रसीद समय पूर्ववत
7 शास्त्रीय नृत्य गीत संगीत रामानुज हाल बैकुण्ठपुर प्रशिक्षक श्रीमती लक्ष्मी बघेल समय शाम 4 से 6 बजे तक
8-बैडमिंटन नितिन सुबह 6 से 8 रामानुज क्लब बैकुण्ठपुर। प्रतिभागी खेल प्रशिक्षकों से संपर्क कर के भी अपना पंजीयन करा सकते हैं।
