कोरिया / हजरत बाबा आतिश शाह वली रहमतुल्लाहअले की मजार पर लगने वाले तीन दिवसीय उर्स की शुरुआत 17 जून से होने जा रहा है।
आपको बता दे की 17 जून से 19 जून तक चलने वाले सालाना उर्स में आसपास के सहित देश के कौने – कौने से हजारों लोग इस वर्ष भी चादर चढ़ने यहाँ पहुँचने की उम्मीद जताई जा रही है।
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर पैलेस रोड़ पर संदल, चादर बाद नवाज मगरीब बाद कव्वली का शानदार मुकाबला भी होना सुनिश्चित किया गया है।
गौरतलब हो कि पहले दिन चादर पोशी और बाकी शेष दो दिनों तक यहाँ कब्बाली का भी आयोजन किया जाता है। जिसे सुनने दूर-दूर से लोग हर वर्ष आते है। इस वर्ष 03 दिवसीय उर्स के दौरान कव्वाली में मेरठ से अमील आरिफ सबरी और कोल्हापुर से इंतिजार चिस्ती का जंगी मुकाबला आप लोगों को देखने को मिलेगा।


