रायपुर / छत्तीसगढ़ में पुलिस ने बड़ी सफलता मिलने का दावा किया है. पुलिस ने धमतरी और गरियाबंद में सक्रिय नक्सलियों के डिविजन कमेटी सदस्य उर्फ गगन्ना को गिरफ्तार किया है. इस आरोपी नक्सली पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था.
इसी महीने पुलिस ने गगन्ना की पत्नी को मुठभेड़ में मार गिराया था. उसकी पत्नी का शव भी बरामद किया गया था. छत्तीसगढ़ में नक्सल ऑपरेशन के डीआईजी सुंदरराज पी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली गगन्ना मैनपुर-नुआपाड़ा संयुक्त डिवीजन कमेटी का एक शीर्ष कैडर था. मूलत: महाराष्ट्र के गड़चिरौली का रहने वाला था, लेकिन वो पिछले दस सालों से ये गरियाबंद, धमतरी सहित ओडिशा के सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय था. पुलिस ने विशेष रणनीति बनाकर उसे पकड़ा.
