सरगुजा / जिले के मैनपाट में एक आश्चर्य चकित करने वाली प्राकृतिक घटना देखने को मिली है। यह घटना लोगों के लिए कौतुहल का विषय उस समय बन गई जब मैनपाट के नर्मदापुर में एक होटल के पास खड़े कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो अपने मोबाईल के कैमरे से बना लिया जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वाइरल हो गया।
इस अजब-गजब नजारे को देेेखने वालो के अनुसार यहां पर पहले तो तेज हवा के कारण बवंडर बना और फिर उसके बाद जब वह बवंडर तालाब के ऊपर पहुंचा तो तालाब का पानी आसमान की ओर अचानक जाने लगा।तालाब जिसका पानी एक बवंडर में समाहित होकर देखते ही देखते बादलों मे समा गया। जिसके बाद इस क्षेत्र में 5 से 10 मिनट तक जमकर बारिश हुई। इस अद्भुत दृश्य का वीडियो बनाने वालों की मानें तो एक मवेशी भी बवंडर की चपेट में आया और कुछ दूर जा कर गिर पड़ा।
इस प्राकृतिक दृश्य के बाद लोग आपस में चर्चा कर ऐसी घटना को पहली बार होना बता रहे हैं। ग्रामीणों ने पहली बार ऐसी घटना को देखा जिसके बाद उनमें यह पूरा मामला कौतुहल का विषय है।
