राजनांदगांव / कंपनी में काम करते हुए एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में ईलाज के दौरान मजदूर की मौत हो गई। जिसके बाद आक्रोशित मजदूर के परिजनों और अन्य मजदूरों ने मृतक की लाश फैक्ट्री के सामने रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
बता दे कि आत्मा राम साहू जोरत रई नीवासी के क्रेश्ट स्टील पावर लिमिटेड में कार्य के दौरान मृत्यू हो गया। जिसके पोस्टमॉर्टम के बाद उनके परिवार वाले सरकार के नियमानुसार मांग कर शव को रख धरना-प्रदर्शन कर रहे है।
घटना की सूचना पर कलेक्टर, पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है।

