Advertisement Carousel

सूरजपुर जिले में औषधीय पौधों का निशुल्क वितरण

सूरजपुर / छत्तीसगढ़ राज्य औषधीय पादप बोर्ड के सहयोग से राही ग्रामीण विकास एवं शोध संस्थान के द्वारा पूरे सूरजपुर जिले में औषधीय पौधों का जगह जगह वितरण किया जा रहा है जिसमें से मुख्य रूप से गिलोय अडूसा निर्गुंडी सतावर स्टीविया मु़नगा तुलसी नीम अश्वगंधा गुड़मार आदि औषधीय पौधों का वितरण किया जा रहा है एवं उनके उपयोग के लिए लोगों को जानकारी दी जा रही है हर्बल होम गार्डन व आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए औषधीय पौधों का वितरण संस्था के द्वारा एक महत्वपूर्ण कदम है।

संस्था के अधिकारी व सूरजपुर नर्सरी प्रभारी श्री विष्णु केसरवानी के अनुसार इस प्रकार के कार्यक्रम हमारे जांजगीर-चांपा बिलासपुर सूरजपुर आदि जिलों में चल रहे हैं हमारी संस्था का उद्देश्य पर्यावरण का संरक्षण एवं लोगों तक हर्बल होम गार्डन की औषधीय पौधों का वितरण कर लोगों को हर्बल दवाइयों के उपयोग के लिए प्रेरित करना है जिससे उनका जीवन निरोगी व स्वस्थ रहे सूरजपुर जिले के लोग औषधीय पौधों को पाकर अति उत्साहित हैं।

error: Content is protected !!