● लो वोल्टेज, बिजली कटौती से किसानो को निजात दिलाने गंभीर हो प्रशासन, जनता काँग्रेस ने मुख्यमंत्री से रखी मांग।
● किसान की बिजली कटौती बढती जा रही है, और सरकार गूँगी-बहरी बनी हुई है, ये दुर्भाग्यजनक।
● अकाल से घिर रहे बिलासपुर जिले की सभी विधानसभाओं से बड़ी संख्या मे आए जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओ ने बिलासपुर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
बिलासपुर / जिले मे अल्पवर्षा से झुझ रहे किसानो के प्रति सरकार को जगाने और किसानो का हित याद दिलाने आज जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ जे के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद चतुर्वेदी एवं शहर अध्यक्ष विश्वम्भर गुलहरे के साथ बिलासपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौपने पहुँचे। बड़ी संख्या मे जोगी कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर सरकार को सजक करने की मांग की।
जिला अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद चतुर्वेदी ने कहा की बिलासपुर जिला अकाल से ग्रसित है ऐसे में किसानों को चौबीसों घण्टे बिजली की आवश्यकता है ताकि अल्पवर्षा से कुछ हद तक भू-जल स्रोतों से पूर्ति की जा सके लेकिन अत्यंत दुर्भाग्यजनक है कि किसानों की बिजली कटौती बढ़ते ही जा रहा है और छ. ग. सरकार गूंगी- बहरी बनी हुई हैं। बिलासपुर जिले के अंतर्गत आने वाली तमाम विधानसभाओ के लगभग गांवो मे कही लो वोल्टेज की वजह से किसानो मे परेशानी व्याप्त है और ट्रांसफार्मर की अत्यंत आवश्यकता है तो कही बार-बार हो रही बिजली कटौती ने किसानो की तकलीफों को और बढा दिया है। जिले की मस्तुरी, कोटा, तखतपुर, बिल्हा, बेलतरा विधानसभाओ मे उक्त समस्या बडे स्तर पर व्याप्त हैं जैसे की ग्राम टिकारी (भांटापारा), जयरामनगर (खैरा), रलिया कछार, सुखनीपाली, भदौरा, गतौरा, काठाकोनी, खम्हरिया, देवरी, बिनोरी, सिरसहा, रतनपुर, चपौरा, तेंदुआ, धूमा (शांतिपूर), मदनपुर, रानीगांव, नेवसा, कर्रा, धोरामूड़ा, बेलतरा, अमेरी, दगोरी, उद्गन, गोढ़ी, पथरिया आदि तमाम गाँव मे अमूमन यही स्थिती बनी हुई है। जिस ओर प्रशासन और छत्तीसगढ़ साशन की कोई भी गम्भीरता नही दिखाई दे रही है।
जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ जे जिला कलेक्टर महोदय के माध्यम से आपसे मांग करती है की जिले मे व्याप्त अकाल और किसानो की इस समस्या को ध्यान मे रखते हूए उन्हे 24 घण्टे बिजली उप्लब्ध करवाने, मांग एवं जरुरत अनुसार शीघ्र नवीन ट्रांसफार्मर उप्लब्ध कराने के साथ ही लो वोल्टेज दूर करने गंभीरता के साथ तत्काल प्रशासन को आदेशित करने का कष्ट करे।साथ ही तत्काल प्रभाव से 15 दिनो के लिए कम से कम नहरों मे पानी छोड़ने की व्यवस्था की जाए। ताकी किसान अपने पौधों को बचा पाएं।
अगर उक्त मांगे शीघ्र ना मानी गईं तो जनता काँग्रेस किसानो के साथ मिल कर व्यापक रुप मे उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होगी।
उक्त ज्ञापन मे बड़ी संख्या मे जोगी कांग्रेसी मौजुद रहे जिनमे प्रमुख रुप से जिला ग्रमीण अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद चतुर्वेदी, शहर अध्यक्ष विश्वम्भर गुल्हेरे, ज्ञानेन्द्र उपाध्याय, समीर अहमद बबला, कार्यकारी अध्यक्ष द्वय मलिक राम डहरिया, विक्रांत तिवारी, प्रशांत त्रिपाठी, गोपाल यादव, बैकूंठनाथ जायसवाल, मार्ग्रेट बेंजामिन, राजकुमार साहू, सुब्रत कुमार, रामायण यादव, दीपक राही, सुनील वर्मा, लोमेश साहू, राजबहादुर, भैय्यालाल पोर्ते, सागर मंगेशकर, बबलू जोर्ज, चिन्ता देवी, जय सिंह लहरें,रितेश बाजपेयी, प्रदीप कुर्रे, विश्राम सूर्यवंशी, अश्वनी कुमार, संतोष मेश्राम, राम फल पोर्ते, विकास कामत, बन्द कुमार, फूलचंद लहरें, हरिश्चंद्र यादव, दुर्गेश साहू,रिशु, राजकुमार ठाकुर, भरत प्रजापति, आशा साहू, लक्ष्मण देवांगन, रूपेश चौबे, ताराचंद, इकराम हुसैन, दिलदार सिंह, सुरज वैष्णव, कमलेश यादव, ललिता भारद्वाज, आदि वर्मा, रवि मरावि, कुन्ती उके, मुकेश मरावी, छबिलाल, शिव खांडे आदी बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित रहे।