राजनांदगांव / कलेक्टर राजनांदगांव के निर्देशन एव सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती नीतू नोतानी ठाकुर जिला राजनांदगांव के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त अम्बागढ़ चौकी में आरोपी
1.कृष्णा प्रसाद सोनवानी पिता स्व. कांशीराम, साकिन भड़सेना के रिहायशी मकान से 350 पाव गोवा व्हिस्की म.प्र. निर्मित मात्रा 63.00 बल्क लीटर तथा
2.उत्तम साहू पिता भोंदुराम साहू, साकिन बांधाबाजार के रिहायशी मकान से 58 पाव गोवा व्हिस्की म.प्र. निर्मित मात्रा 10.44 बल्क लीटर जप्त कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा गिरफ़्तार कर धारा 34(2),36 एवं 59 (क) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण कायम किया गया।
उक्त कार्यवाही में श्रीमति निरुपमा लोन्हारे सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजनांदगाँव, सी.पी. सिंह आबकारी उप निरीक्षक,आरक्षक ओमप्रकाश सिन्हा, निजाम शाह, कार्तिक राम चंद्रवंशी एवं संतोष अहिरवार उपस्थित थे। ओमप्रकाश सिन्हा की भूमिका सराहनीय रही।
