मुंबई / महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। मुंबई से 100 किमी दूर बदलापुर-वांगनी के बीच बाढ़ के चलते शुक्रवार रात करीब 12 बजे महालक्ष्मी एक्सप्रेस फंस गई। इसमें सवार 700 में से 500 यात्रियों को निकाल लिया गया। देर रात से ही फंसे यात्रियों को निकालने के लिए हेलिकॉप्टर और नावों से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं, मुंबई में भारी बारिश के कारण कई इलाकों जलभराव के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए। यहां पिछले 24 घंटों में करीब 18 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।
रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील उदासी ने कहा, ‘‘हम यात्रियों से अपील करते हैं कि वे ट्रेन से न उतरें। ट्रेन सुरक्षित स्थान पर खड़ी है। रेलवे स्टाफ, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच चुके हैं। कृप्या एनडीआरएफ और आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशों का इंतजार करें।’’
मुंबई में भारी बारिश से जगह-जगह रेलवे ट्रैक डूब गए हैं. वागनी में मुंबई-कोल्हापुर महालक्ष्मी एक्सप्रेस में पानी आने से ट्रेन ट्रैक पर ही फंसी हुई है. ट्रेन में करीब 2000 यात्री फंसे हुए हैं, इनमें से 851 यात्रियों को कोल्हापुर जाना है. दूसरी तरफ सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि ट्रेन में करीब 700 यात्री फंसे हुए हैं. राज्य में बाढ़ के हालात पर महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि प्रशासन ठाणे में बाढ़ की स्थिति पर काबू करने का प्रयास कर रहा है.
महालक्ष्मी एक्सप्रेस में फंसे लोगों को निकालने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने एयरफोर्स की मदद ली है, मौके पर चॉपर से रेकी जारी है. चॉपर से यात्रियों को ट्रेन से बाहर निकालना काफी मुश्किल है. NDRF की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है. अब तक 117 महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. इसके बाद उम्रदराज लोगों को रेस्क्यू किया जाएगा और फिर सबसे आखिर में पुरुषों को निकाला जाएगा.
इससे पहले ट्रेन में फंसे यात्रियों को राहत देने के लिए आरपीएफ और सिटी पुलिस मौके पर पहुंची. आरपीएफ टीम ने यात्रियों को पानी और बिस्कुट दिए. खराब मौसम के कारण रेल यातायात के अलावा उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं.
मुंबई में हो रही भारी बारिश के कारण कुल 28 उड़ान प्रभावित हुई हैं. इनमें से 11 फ्लाइट को कैंसल कर दिया गया है. 8 उड़ानें आखिरी समय में लैंडिंग कैंसल कर कुछ समय बाद दोबारा लैंड हुई. वहीं 9 का रूट डायवर्ट किया गया है. विभाग की तरफ से शनिवार को भी भारी बारिश की चेतावनी है. लोगों को घरों में रहने और समुद्र किनारे नहीं जाने की सलाह दी गई है.
मौसम विभाग के अनुसार मुंबई के कई इलाकों में शनिवार को भी तेज बारिश के आसार हैं. अगले 24 घंटों में मुंबई के ठाणे और नवी मुंबई में तेज बारिश होने की आशंका है. अगले 4 घंटों के दौरान ठाणे, रायगढ़ और मुंबई में 50 से 60 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं.
मुंबई स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को ठाणे और पुणे में ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक, राजधानी मुंबई समेत ठाणे और रायगढ़ में भारी बारिश की संभावाना है. इसके पहले 26 और 28 जुलाई के लिए पालघर में रेड अलर्ट जारी किया जा चुका है.