रायपुर / छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक राजीव भवन रायपुर में सम्पन्न हुई, जहां 25 अगस्त को कांग्रेस खेल प्रतिभा सम्मान समारोह एवं स्पोर्ट्स साइंस, एंटीडोपिंग व स्पोर्ट्स इंज्यूरी पर कार्यशाला की तैयारी के संबंध में चर्चा हुई।
सेल के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बतलाया कि पुरस्कार हेतु ऑनलाइन आवेदन मंगवाये गए थे, जिसमें 532 आवेदन अंतिम तिथि 10 अगस्त तक प्राप्त हुआ है, खेल संघों के द्वारा लगभग 400 से ज्यादा नाम चयनित कर भेजे गए हैं वही सभी शासकीय व गैर शासकीय विश्विद्यालयों से 150 खिलाड़ियों की सूची भेजी गई है, चूंकि बस्तर और सरगुजा क्षेत्र को अत्यधिक महत्व मिले और वहां के खिलाड़ी राजधानी से सीधे जुड़ें इस लिए बैठक में निर्णय लिया गया कि 48 घंटे के लिए इन क्षेत्रों के लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ाई गई है।
बैठक में निर्णय लिया गया है कि प्रदेश का कोई खिलाड़ी अंतरष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर मैडल लाता है तो उसका बधाई होर्डिंग शहर में लगाया जाएगा, कार्यशाला का लाभ अधिक से अधिक खिलाड़ियों को मिले सके, इसके लिए सभी पदाधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारी सौंपी गई, कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ीयों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा, बैठक में निर्णय लिया गया है कि सभी पदाधिकारियों को पहचान पत्र भी जारी किया जायेगा।
बैठक में उपाध्यक्ष भविष्य चंद्राकर अकलतरा, तापस बोस, मनोज बोथरा, ख्वाजा अहमद भिलाई, इमरान खान बीरगांव, जगजीत सिंह बेमेतरा, आलोक ठाकुर दुर्ग, सुमित सिंह भिलाई, पीयूष डागा, धीरज गुप्ता, योगेंद्र पांडेय जगदलपुर, रोहित मंडावी बीजापुर, राजेश बाफना बीजापुर, मिलिंद गौतम, इशांत महंत, तुलसी राजपूत कवर्धा, अशोक साहू, जगदीप वर्मा, मेजर सिंह, प्रवीण उपाध्याय भिलाई, जगबंधु भारती, ऋषभ नाहटा, अनिल पांडेय जगदलपुर, अरशद हुसैन, सूरज, अनिल कोसरे, खेवक महानंद, नरेंद्र भारती, हेमंत पाल सहित अनेकों खिलाड़ी मौजूद हुए।
