रायगढ़ / नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर खरसिया पुलिस ने सटोरियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 336100 (तीन लाख छत्तीस हजार एक सौ रुपये ) नगद के साथ 10 लाख की सट्टा पट्टी , 10 नग मोबाईल,1 नोट गिनने की मशीन सहित 2 आरोपी गिरफ्तार किया है।
बता दे कि खरसिया पुलिस ने एक छापामारी की बड़ी कार्रवाई करते हुए खरसिया टाउन इलाके से 3 लाख 36 हजार का सट्टा पकड़ा है। इसके साथ ही पुलिस ने 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान नोट गिनने की मशीन और 10 मोबाइल फोन सहित सट्टा पट्टी भी बरामद की गई है।
आरोपियों के नाम
(1) मुकेश अग्रवाल पिता किशोरी लाल अग्रवाल छपरिगंज,
(2) गुलमोहम्मद
को किया गया गिरफ्तार।
पुलिस को सट्टा खिलाने की खबर मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है।