Advertisement Carousel

दुर्ग के बैंक खातों में 87 करोड़ की साइबर ठगी का पर्दाफाश

Breaking News label banner isolated vector design



केनरा बैंक की शिकायत पर 111 खातों की जांच, केवल 22 लाख ही हो सके फ्रीज़

दुर्ग, 20 अप्रैल — जिले में साइबर अपराध का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहाँ केनरा बैंक, दुर्ग की शाखा में 87 करोड़ रुपये से अधिक की संदिग्ध राशि का लेनदेन दर्ज किया गया है। बैंक मैनेजर की शिकायत पर वैशाली नगर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है, और पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुल 111 बैंक खातों में यह राशि विभिन्न माध्यमों से ट्रांसफर की गई थी। प्रथम दृष्टया यह साइबर फ्रॉड का मामला प्रतीत हो रहा है।

केनरा बैंक प्रबंधन द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए मात्र 22 लाख रुपये की राशि को होल्ड कर पाया गया, जबकि शेष पूरी राशि खातों से निकाल ली गई है। इससे यह भी संकेत मिलता है कि ठगों ने अत्यधिक योजनाबद्ध तरीके से इस पूरे फर्जीवाड़े को अंजाम दिया।

दुर्ग पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 317(2), 317(4), 318(4), 61(2)(a) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह ठगी देशभर के विभिन्न स्थानों से संचालित हो रही किसी संगठित गिरोह की करतूत हो सकती है। साइबर सेल को भी जांच में शामिल कर लिया गया है, और जल्द ही कुछ बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।


error: Content is protected !!