00 नवनियुक्त सांसद प्रतिनिधि की सकारात्मक पहल।
कोरिया / एनएसयूआई के प्रदेश सचिव एवं युवा कांग्रेसी नेता राहुल भाई पटेल ने कुलसचिव सरगुजा विश्वविद्यालय,उच्च शिक्षा मंत्री,कोरबा सांसद, मनेन्द्रगढ़ विधायक,चिरमिरी महापौर को पत्र प्रेषित कर शासकीय लाहिड़ी महाविद्यालय चिरमिरी में एलएलबी,बीएड,बीबीए कोर्स प्रारंभ करने पत्र भेजा है।
राहुल भाई पटेल ने अपने पत्र में कहा है चिरमिरी शहर के आस पास जैसे खड़गवां के ग्रामीण क्षेत्र, सरभोका, नागपुर, बैकुंठपुर, मनेन्द्रगढ़, झगराखण्ड, नई लेदरी, राजनगर के छात्र अध्यनरत हैं। शासकीय लाहिड़ी महाविद्यालय में विभिन्न संकायों में अध्यापन कार्य विगत कई वर्षों से संचालित हो रहा है, तथा हमारे शहर का गौरव है कि हमारे इस महाविद्यालय से शिक्षा लेकर कई विद्यार्थी देश के अलग-अलग शहरों में ऊँचें पदों में पदस्त है।
स्थानीय रहवासियों की मांग अनुसार शासकीय लाहिड़ी महाविद्यालय चिरमिरी में एलएलबी,बीएड,बीबीए कोर्स प्रारंभ करने से शिक्षा के क्षेत्र में नई सुविधा मिल सकेगी।
सांसद प्रतिनिधि राहुल भाई पटेल ने शासकीय लाहिड़ी महाविद्यालय चिरमिरी के जनभागीदारी अध्यक्ष रज्जाक खान से मुलाकात कर एलएलबी, बीएड, बीबीए कोर्स प्रारंभ करने जनभागीदारी समिति के माध्यम से शासन के पास माँग रखने पत्र दिया है।