00 मानपुर पुलिस अनुभाग के कोहका पुलिस ने निभाई जिंदगी बचाने अपनी जिम्मेदारी
राजनादगांव / अंबागढ चौकी – मानपुर क्षेत्र में भारी बारिश के बीच नदी नाले उफान पर हैं।
अति संवेदनशील नक्सली क्षेत्र के ग्राम बेलगांव के तीन युवक दीपक पद्दा 26 वर्ष , दिनेश यादव 18 वर्ष, परमेश्वर दुग्गा 27 वर्ष बेलगांव -कंदाडी के बीच नदी किनारे सिंचाई के लिए अपने खेत मे लगाए डीजल पंप को निकालने पहुंचे हुए थे उसी समय अचानक नदी में तेज बहाव आ गया। चारों ओर से बाढ़ में घिरे युवक अपनी जान बचाने सागौन के पेड़ में चढ़ गए थे, जिसकी खबर कोहका थाने पहुंची। कोहका थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी ने इसकी सूचना तत्काल एसपी राजनंदगांव कमलोचन कश्यप को दी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी आईटीबीपी 44 वी वाहिनी के सहायक सेनानी रविंदर पूनिया की टीम ने रेस्क्यू कर तीनों युवकों को काफी मसक्कत के बाद जान बचाई।
पुलिस अधीक्षक कम लोचन कश्यप के दिशा निर्देश के अनुसार थाना कोहका स्टॉप थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी प्रधान आरक्षक सुरेश वर्मा आरक्षक धर्मेंद्र राजपूत आरक्षक पंकज तिर्की आइटीबीपी 44 वीं वाहिनी डी कंपनी के सहायक सेनानी रविंद्र पूनिया, निरीक्षक – कुलदीप सिंह, सिपाही प्रदीस के वी, पवन कुमार, विचित्र कुमार, राजेश कुमार, मिथुन कुमार प्रमुख रहे।
