Advertisement Carousel

शिक्षकों की मांग को लेकर पालको व छात्रों ने सड़क पर उतरकर किया चक्काजाम

राजनांदगांव / आज गोंडवाना समाज के ब्लाक संगठन के आह्वान पर क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में नागरिकों ने शिक्षको की मांग करते हुए बच्चों सहित ब्लाक मुख्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया।

धरना मे शामिल होने जिले के अंतिम छोर के नवागांव शारदा पेन्दोडी औधी सीतागांव हुरेली कारेकटटा खुर्सेकला सहपाल मदनवाढा मुंजाल कोहका कंदाडी से लोग ट्रैक्टर व पिकप मे लोग सुबह से गोंडवाना भवन में एकत्रित होने लगे व दोपहर दो बजे विकासखंड शिक्षा कार्यालय पहुँचे जंहा बीईओ निरापुरे को आफिस मे पूर्व सूचना के बावजूद ना पाकर नाराज ग्रामीण बस स्टैंड पहुँच कर छात्रों सहित सड़क पर धरने पर बैठ गए जिसकी सूचना पाकर तत्काल तहसीलदार व थाना प्रभारी मानपुर मौके पर तत्काल पहुँचगए किन्तु ग्रामीणो की नाराजगी कम नही हुई वे बीईओ से बातकरने अडे रहे जिससे बसस्टैड पर चक्का जाम जैसी स्थिति निर्मित हो गई सड़क के दोनों ओर घंटो जाम लगा रहा।

शाम चार बजे बीईओ मौके पर पहुंचे जिससे ग्रामीणो ने बीईओ के ख़िलाफ़ नारेबाजी की ग्रामीणो का आरोप था के बीईओ को एक दिन पुर्व सुचना देने के बावजूद वे जानबूझकर कार्यालय में नही थे तत्पश्चात् तहसीलदार के निवेदन व बीईओ मानपुर के लिखित आश्वासन पर ग्रामीणों ने ज्ञापन सौपकर धरना खत्म किया व मांग पुरी नही होने पर दोबारा आंदोलन की चेतावनी भी दिया।

error: Content is protected !!