Advertisement Carousel

वैकल्पिक विवाद समाधान केंद्र के नवनिर्मित भवन का न्यायाधिपति पीआर रामचंद्रन मेनन ने किया लोकार्पण

राजनांदगांव / शहर के जिला न्यायालय परिसर में आज वैकल्पिक विवाद समाधान केंद्र के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण चीफ जस्टिस के कर कमलों से संपन्न हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में न्यायधीश और न्यायपालिका से जुड़े लोग उपस्थित हुए।

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के मुख्य न्यायाधिपति पीआर रामचंद्रन मेनन आज राजनंदगांव पहुंचे । चीफ जस्टिस ने यहां जिला न्यायालय परिसर में बने वैकल्पिक विवाद समाधान केंद्र एडीआर सेंटर का लोकार्पण किया। लोकार्पण अवसर पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा, पोर्टफोलियो जज पी सैम कुशी की गरिमामय उपस्थिति रही। इस दौरान छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस ने यहां आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित किया।

नवनिर्मित वैकल्पिक विवाद समाधान केंद्र के भवन का चीफ जस्टिस ने अवलोकन किया। वैकल्पिक विवाद समाधान केंद्र के माध्यम से लोगों को विधिक सहायता मिलेगी। वैकल्पिक विवाद समाधान केंद्र के लोकार्पण अवसर पर राजनांदगांव कलेक्टर के अलावा दुर्ग रेंज के आईजी हिमांशु गुप्ता, राजनांदगांव एसपी कमलोचन कश्यप सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण शामिल हुए।

error: Content is protected !!