Advertisement Carousel

गढ़बो नया छत्तीसगढ़ – युवा महोत्सव हेतु बैठक का आयोजन

राजनांदगांव / कलेक्टर की अध्यक्षता में युवा महोत्सव 2019-20 के सफलता पूर्वक आयोजन हेतु जिला कार्यालय सभाकक्ष में एक महत्तवपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।

कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य द्वारा आयोजन के उद्देश्य के संबंध में बताया गया की राज्य शासन की पहल पर गड़बो नवा छत्तीसगढ़ की थीम पर केंद्रित स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में युवा महोत्सव का आयोजन विकासखण्ड स्तर, जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर किया जाना है। आयोजन का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के युवाओं को विशेष अवसर एवं मंच प्रदान करना, सांस्कृतिक गतिविधियों से युवाओं को जोड़ना एवं उनकी प्रतिभा को निखारना है।

इस प्रतियोगिता के अंतर्गत विकासखण्ड स्तरीय युवा महोत्सव दिनांक 15 अक्टूबर से 15 नवम्बर के मध्य, जिला स्तर पर 15 नवम्बर से 10 दिसम्बर के मध्य तथा राज्य स्तर पर 12 जनवरी से 14 जनवरी तक किया जाना निर्धारित है।

विकासखण्ड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी/दल ही जिला स्तर पर तथा जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी/दल ही राज्य स्तर पर आयोजित महोत्सव प्रातियोगिता में भाग ले सकेंगे। जिले में सफलता पूर्वक आयोजन हेतु आवश्यक तैयारी प्रारंभ कर दी गई है तथा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली गई है।

पीपीटी प्रेजेेन्टेशन के माध्यम से कार्ययोजना की प्रस्तुति करते हुए छत्तीसगढ़ की लोक परम्पराओं, लोकनृत्यों, लोकगीतांे तथा चित्रकला व शास्त्रीय नृत्य, गायन की निर्धारित विधाओं की बेहतर प्रस्तुति से युवा महोत्सव का सफलता पूर्वक आयोजन करने निर्देशित किया गया। कलेक्टर द्वारा ग्राम पंचायत क्षेत्रांे में लाउड स्पीकर के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करनें, अनुविभागीय अधिकारियों को अपने क्षेत्रीय माननीय विधायक से चर्चा कर उन्हें कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराने, क्षेत्रीय पंचायत प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करनें निर्देशित किया गया।

आगे उन्होने बताया कि उक्त प्रतियोगिताएं दो आयु वर्ग 15 वर्ष से 40 वर्ष एवं 40 वर्ष से उपर की, आयोजित होंगीं अतः 15 वर्ष से अधिक आयु के स्कूूल काॅलेज के छात्र-छात्राओं को भी प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व हेतु प्रचार-प्रसार एवं पहल की जानी चाहिए। शासन की महत्तवपूर्ण योजना स्वामी विवेकानन्द युवा प्रोत्साहन योजना की शामिल होने योग्य गतिविधियों को भी युवा महोत्सव में स्थान दिया जावे।

आयोजन में माननीय सांसद/विधायक गण, जन प्रतिनिधियों, पंचायत प्र्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों को भी सादर आमंत्रित किया जावे। छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति की स्थानीय विधाएं सुआ, पंथी, करमा, गेड़ी, भौंरा, फुगड़ी, राउत नाचा आदि गतिविधियों व विधाओं पर फोकस किया जावे। शासन के निर्देशानुसार विभिन्न विधाओं के लिए जिला स्तरीय निर्णायक दल का नामांकन किया गया है। इसी प्रकार विकासखण्ड स्तरीय महोत्सव के लिए निर्णायक दल का नामांकन कर लिया जावे। विकासखण्ड स्तरीय आयोजन हेतु प्राप्त प्रविष्टियों के आधार पर प्रतिभागी कलाकारो/दलों को यथा समय ग्राम पंचायतो के माध्यम से भी सूचित किया जावे। खण्ड स्तरीय आयोजन हेतु सभी जनपदों द्वारा एक दिवसीय आयोजन हेतु कैलेण्डर प्रस्तुत किया गया है। राज्य शासन द्वारा पूर्व वर्ष से निर्धारित 18 विधाओं के अतिरिक्त इस वर्ष 17 नई विधाएं जोड़ने से अधिक प्रतिभागी होने की स्थिति में एक से अधिक दिन का आयोजन भी प्रस्तावित किया जा सकता है। विकासखण्ड स्तरीय/जिला स्तरीय आयोजन दिवस को महिलाओं एवं पुरूषों हेतु पृथक-पृथक शौचालय व्यवस्था, प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था, प्रकाश, पेयजल एवं सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जावे। प्रतिभागी कलाकार/दलो के लिये की गई आवास व्यवस्था में भी शौचालय, पेयजल एवं प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित हो। आयोजनों में खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, सर्व शिक्षा अभियान, व्यायाम शिक्षक, क्रीड़ा अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र, स्वामी विवेकानन्द युवा प्रोत्साहन योजना के समन्वयक, स्थानीय विद्यालय, महाविद्यालय, एनसीसी, एनएसएस, स्थानीय, लोककला संस्थाओं का भी आवश्यक सहयोग एवं सहभागिता सुनिश्चित की जावे।

कलेक्टर द्वारा बताया गया कि शासन से निर्धारित विभिन्न विधाओं में से लोकनृत्य, लोकगीत एवं वकतृत्व कला (तात्कालिक भाषण) सुआ, पंथी, करमा नाचा, राउत नाचा, फुगड़ी, भौंरा, गेड़ी दौड़/चाल, पारंपरिक वेशभूषा (विविध वेशभूषा) प्रतियोगिता, फूड फेस्टीवल (छत्त्ीसगढ़ी व्यंजनों पर आधारित), चित्रकला (छत्त्ीसगढ़ी लोक चित्रण पर आधारित), वाद विवाद (तात्कालिक समसायिक विषय पर), क्विज और निबंध आदि विधाएं विकासखण्ड स्तर पर आयोजित की जावेगी।

error: Content is protected !!