Advertisement Carousel

कुम्हारों की दिवाली रोशन करने विधायक गुलाब कमरो ने खरीदी की मिट्टी के दिए

कोरिया / कुम्हारों की दिवाली रोशन करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मिट्टी के दियों के साथ दिवाली मनाने की अपील पर सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने मनेन्द्रगढ़ के गांधी चौक में पहुंचकर मिट्टी के दियो की खरीदारी की। गुलाब कमरो ने खरीदारी के दौरान कुम्हारों को दीप पर्व की शुभकामनाएं दी। राज्यमंत्री गुलाब कमरो के साथ इस दौरान महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने भी मिट्टी के दियो की खरीदी की।

आपको बता दे कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने भी पिछले दिनों रायपुर के तेलीबांधा बाजार जाकर मिट्टी व गोबर के दियो की खरीदारी की थी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कुम्हारों द्वारा गावो से शहरों में लाकर बेचने वाले सामानों पर किसी प्रकार का कोई भी कर न लगाने की बात कही थी। वही लोगो से भी अपील की थी मिट्टी के दिये जलाए। आज मुख्यमंत्री की अपील पर विधायक गुलाब कमरो ने मिट्टी के दियो की खरीदी की।

भरतपुर ब्लाक केे कांग्रेस अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह,अवधेश सिंह, राजकुमार केशरवानी, हफीज मेमन, पार्षद गोपाल गुप्ता, राखी सिंह, ममता सोनी, सुनील राय, आनन्द राय व मीडिया प्रतिनिधि रंजीत सिंह सहित कांगेस पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!