फंड जारी होने से रायपुर जिले के केंद्री के अलावा बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, जगदलपुर, कवर्धा, कोरबा, धरमजयगढ़ (रायगढ़), चांपा तथा कोरिया में नागपुर रेल मंडल के क्षेत्रों में पहले से चल रहे काम में अब और तेजी की उम्मीद है।
दल्लीराजहरा-जगदलपुर तक 235 किलोमीटर तक लाइन बिछाई जानी है। इसमें अभी तक गुदुम, भानुप्रतापपुर और केंवटी 44 किलोमीटर तक लाइन बिछाई जा चुकी है।
इसके अलावा खरसिया-बलौदाबाजार-रायपुर-दुर्ग 266 किलोमीटर, खरसिया-धरमजयगढ़ परियोजना 102 किलोमीटर, डोंगरगढ़-खैरागढ़-कवर्धा-कटघोरा परियोजना 277 किलोमीटर, गेवरा रोड-पेंड्रारोड 135 किलोमीटर, धरमजयगढ़-कोरबा 63 किलोमीटर, मंदिरहसौद-केंद्री नई लाइन परियोजना 20 किमी, चिरमिरी-नागपुर हाल्ट परियोजना 11 किमी है। पेंड्रारोड़-अनूपपुर तीसरी लाइन 18 किमी, खोडरी-अनूपपुर 29 किमी, गेवरा रोड- पेंड्रारोड नई लाइन-135 किमी, चांपा-झारसुगुड़ा तीसरी लाइन 99 किमी, केंद्री-धमतरी गेज 67 किलोमीटर बिछाई जानी है।
इधर अभी तक ऐसी भी रेलवे लाइन हैं, जो बिछा तो दी गई हैं, लेकिन लूप लाइन से उन्हें जोड़ा नहीं जा सका है या विद्युतीकरण बाकी है। इसमें सलकारोड-खोंगसरा 26 किलोमीटर और बिलासपुर-उरकुरा, राजनांदगांव का 110 किलोमीटर तक विद्युतीकरण बाकी है।
वहीं राजनांदगांव-दुर्ग 31 किलोमीटर तीसरी लाइन का काम चला रहा है। बिलासपुर-झारसुगुड़ा चौथी लाइन 153 किमी तक बिछाई जानी है।
