Advertisement Carousel

मितानिनों की एक दशक पुरानी मांग को गुलाब कमरों ने किया पूरा

कोरिया / सविप्रा उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री) व भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने गुरूवार को कोरिया जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र जनकपुर स्थित पचवार पारा में 5 लाख 20 हजार की लागत से बनने वाली बहुप्रतीक्षित सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। वहीं उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर प्रांगण में मितानिनों के लिए 6 लाख 50 हजार की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का भी भूमि पूजन किया।

विदित हो कि मितानिनों की यह जायज मांग पिछले दस वर्षों से चल रही थी जिसे क्षेत्रीय विधायक कमरो ने अमलीजामा पहनाया तो मितानिनों ने भी उनका आभार व्यक्त करने में देरी नहीं की। इसके पूर्व विधायक कमरो अधिकारियों की मौजूदगी में जनकपुर में जन चौपाल लगाकर आमजनों की समस्याओं से रूबरू हुए। मांग और समस्याओं से संबंधित कई आवेदनों का उन्होंने मौके पर ही निराकरण किया। वहीं खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने भवरखोह कुंवारपुर की क्रिकेट टीम को किट सामग्री व हितग्राहियों को चेक वितरण किया।

वही युवा महोत्सव में दिखी छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक सामुदायिक भवन जनकपुर में युवा महोत्सव 2019 कार्यक्रम का गरिमामय आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सविप्रा उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री) एवं भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो रहे।

युवा महोत्सव में प्रतिभागियों ने लोकगीत, नाटक, करमा शैला-सुआ नृत्य सहित एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मोहक प्रस्तुति से उपस्थित जनों को आश्चर्यचकित कर दिया। राज्यमंत्री कमरो ने कहा कि प्रतिभागियों ने भारतीय संस्कृति व छत्तीसगढ़ी संस्कृति के आधारभूत मूल्यों का प्रदर्शन कर कार्यक्रम को यादगार बना दिया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को विशेष अवसर एवं मंच प्रदान करने, सांस्कृतिक गतिविधियों से युवाओं को जोड़ने और उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से ही युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रविप्रताप सिंह, विधायक प्रतिनिधि अंकुर सिंह, जनपद अध्यक्ष सुखवंती, जनपद सदस्य शैलजा सिंह, एसडीएम वीरेंद्र लकड़ा, तहसीलदार मनमोहन प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार विप्लव श्रीवास्तव, सीईओ भूपेंद्र सोनवानी राज्यमंत्री प्रतिनिधि रंजीत सिंह, अवधेश सिंह, विनीत सिंह, संजीव गुप्ता, आनन्द राय, रविन्द्र सोनी,अमित गुप्ता, बिज्जू शर्मा, छोटेलाल वर्मा,विक्की जगवानी,सहित प्रशासनिक अधिकारी, कांग्रेस पदाधिकारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं व ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!