रायपुर / सीएम भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा की है. कहा कि बजट सत्र के बाद किसानों के खाते में राशि जमा होगी. न्याय योजना के तहत 685 रुपए प्रति क्विंटल की दर से किसानों के खाते में राशि जमा होगी.
इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि धान के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी कितना भी षड्यंत्र कर ले लेकिन हम किसानों को 25 सौ रुपए देंगे. आप कितना भी साजिश कर लीजिए लेकिन हमें किसानों के जेब में 25 सौ रुपए क्विंटल समर्थन मूल्य डालने से नहीं रोक सकते. हमारी कमेटी जो कल बनाई गई है वह बजट सत्र के पहले सारे रिपोर्ट दे देंगे. बजट सत्र में न्याय योजना लागू होगा जिसमें बचत की राशि किसानों के खाते में जमा कर दी जाएगी. बजट सत्र में इसके लिए विशेष रूप से प्रावधान किए जाएंगे और बचत की राशि किसानों के खाते में जमा कर दी जाएगी.
