Advertisement Carousel

 दावेदारों के चयन के लिए बैठक, अलग-अलग सर्वे के आधार पर प्रत्याशी चयन के लिए मापदंड तय

राजनांदगांव / नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर जिला कांग्रेस ने दावेदारों के चयन के लिए बैठक कर नामों पर मंथन किया है. इस जिले के पांचों नगर पंचायत और एक नगर पालिका में दावेदारों की लिस्ट लंबी है. जिसे जिला स्तर पर मंथन कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपने की तैयारी है.

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवाज खान ने बताया कि जिला चयन समिति की बैठक में नगर पंचायत और नगर पालिका को लेकर तीन से चार नामों पर मंथन किया गया. साथ ही अलग-अलग सर्वे के आधार पर प्रत्याशी चयन के लिए मापदंड तय किए गए हैं. इस पर जो खरा उतरेगा उसके नाम को चयन कर समिति अपनी अंतिम रिपोर्ट में शामिल करेगी. इसके बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी इस पर अंतिम फैसला लेगी.साथ ही उन्होंने कहा कि जिला चयन समिति की बैठक में यह बात सामने आई है कि संगठन के पदाधिकारी भी इस बार नगरीय निकाय चुनाव लड़ सकते हैं.पट्टे से लेकर समर्थन मूल्य बन सकते हैं मुद्दे

बता दें कि इस बार चुनाव में किसानों को समर्थन मूल्य दिए जाने को लेकर न्याय योजना शुरू की जानी है. इस चुनाव में कांग्रेस धान के समर्थन को लेकर बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी में है. इसके अलावा पट्टा वितरण को लेकर भी कांग्रेस चुनाव में प्रचार-प्रसार करेगी.

error: Content is protected !!