Advertisement Carousel

सूची जारी होने के बाद अब बगावत भी शुरू, NSUI पदाधिकारी नाराज, 2 दर्जन से ज्यादा लोगों ने दिया इस्तीफा

कोरिया / नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की सूची जारी होने के बाद अब बगावत भी शुरू हो गई है। कोरिया जिले में नगरीय निकाय चिरमिरी नगरपालिक निगम, मनेन्द्रगढ़ नगरपालिका के अलावा तीन नगर पंचायतों झगराखांड, नई लेदरी और खोगापानी के लिए कांग्रेस ने अपनी सूची जारी की है। इस सूची में युवाओं को महत्व न मिलने से कांग्रेस के छात्र संघटन एनएसयूआई के पदाधिकारी नाराज हैं।

कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ में प्राप्त जानकारी के अनुसार, एनएसयूआई ने पांच नगरीय निकायों में तीन टिकटों की मांग की थी, पर एक भी टिकट नही मिलने से छात्र संगठन से जुड़े जिला और ब्लाक के दो दर्जन से अधिक पदाधिकारियों ने अपना इस्तीफा एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष स्वप्निल सिन्हा को सौंप दिया।

इन युवाओं के साथ जिला अध्यक्ष स्वप्निल सिन्हा ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष स्वप्निल सिन्हा, महासचिव गौरव जायसवाल और प्रवक्ता रामायण तिवारी ने कांग्रेस संगठन के साथ कुछ कांग्रेस नेताओं पर भी टिकट नही मिलने को लेकर आरोप लगाया है। युवा नेताओं का कहना है कि कांग्रेस संगठन उन्हें केवल भीड़ इकठ्ठा करने के लिए इस्तेमाल करती है और चुनाव में युवाओं को किसी तरह का महत्व नही दिया गया है।

महासचिव गौरव जायसवाल ने 22 नम्बर वार्ड से टिकट की मांग की थी। अब नही मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कही है। वही जिला अध्यक्ष स्वप्निल सिन्हा का कहना है कि वे अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं लेकिन कांग्रेस के लिए वह बिना पद के काम करेंगे। प्रवक्ता रामायण तिवारी ने चुनाव में किसी तरह का कार्य कांग्रेस के लिये करने से इंकार किया है।

error: Content is protected !!