Advertisement Carousel

पुलिस की जबरदस्त कार्यवाही, 11 जुआरियो से नगदी रकम 193840 बरामद

राजनांदगांव / डोंगरगढ़ पुलिस की जबरदस्त कार्यवाही राजकट्टा, कुरूभाठ मैदान पर 11 जुआरियो को जुआ खेलते रंगे हाथो पकडा गया । जुआरियो द्वारा जगह बदल बदल कर खेलते थे जुआ। जुआरियो से नगदी रकम 1 , 93 , 840 / – रू जप्त किया गया ।

जिले के पुलिस कप्तान बी०एस०ध्रुव के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधी . गोरख नाथ बघेल डोंगरगढ़ के मार्गदर्शन व अनुविभागीय अधिकारी पलिस डोंगरगढ चंद्रेश ठाकुर के दिशा निर्देश पर पर अवैध जुआ , सटा शराब के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी निरीक्षक अलेक्जेण्डर किरो के नेतृत्व में थाने की टीम द्वारा राजकट्टा कुरुभाट मैदान पर 11 जुआरियो को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया । रेड कार्यवाही के दौरान आरोपियो से कुल 1 , 93 , 840 / रू  एंव 52 पत्ति ताश जप्त कर , आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 682 / 2019 धारा 13 जुआ एक्ट कायम किया गया ।

इस कार्यवाही में उप निरी इंदिरा वैष्णव , प्र0आर0 शदर युनूस , आर0 चितेश गात्रे , आर0 संतोष भारद्वाज , आर0 शिवलाल वर्मा , आर0 रघुवीर कुशवाह सम्मिलित रहे ।



आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं –



01 – अशीष बढाईकर पिता नरहरि उन 29 साल साकिन नंदई चौक राजनांदगांव

02 – ऋत्विक पटेल पिता सोबेलाल पटेल उम्र 20 साल साकिन नंदई चौक राजनांदगांव

03 – वेंकटराव पिता पी सत्यनारायण उग्र 49 साल साकिन कालकापारा डोंगरगढ़

04 – सर्फद्दीन खान पिता मो०मौलाना उग्र 40 साल साकिन भगत सिंग चौक डोंगरगढ

05 – श्याम अग्रवाल पिता द्वारिका प्रसाद उम्र 40 साल . साकिन गोलबाजार डोंगरगढ

06 – अभिषेक कुमार पिता सतीश कुमार जैन उम्र 37 साल साकिन सोल्हापारा डोंगरगढ़

07 – शैलेष कुमार जैन पिता शीलचंद जैन उम्र 42 साल साकिन सोल्हापारा डोंगरगढ़

08 – गौतम जैन पिता मांगीलाल जैन उम्र 38 साल साकिन दंतेश्वरीपारा डोंगरगढ़

09 – संजय माहेश्वरी पिता स्व मोहन लाल उन 45 साल साकिन गंज चौक दुर्ग

10 – आशीष अग्रवाल पिता लक्ष्मीनारायण अग्रवाल उम्र 31 साल साकिन बुधवारीपारा डोंगरगद

11 – धीरू राम साहू पिता निर्मल लाल उम्र 46 साल साकिन कन्हारपुरी राजनांदगांव

error: Content is protected !!