सरगुजा / आज राज्यों के अनेक नगरीय निकायों व पंचायतों के चुनाव आरंभ हो गए हैं। अपने वार्ड का जनप्रतिनिधि चुनने के लिए प्रदेश के मतदाता अपने घरों से निकले और मताधिकार का प्रयोग किया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने भी अपनी अर्धांगिनी के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने आज सुबह मतदान केंद्र जाकर मतदान किया और वहां मौजूद मतदाताओं अपने साथियों को मतदान हेतु प्रेरित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक समाज को मजबूत बनाने के लिए हर ज़िम्मेदार नागरिक को मतदान करना चाहिए।
