कोरिया / एसईसीएल कि कोयला खदानों में एक दिन में 5 लाख 670 टन कोयला का उत्पादन कर कीर्तिमान बनाया गया है।
इस अवसर पर बैकुंठपुर क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक एस के नागाचारी ने बैकुंठपुर क्षेत्र के कोयला खदानों में कार्यरत सभी सम्मानीय कर्मचारी अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि क्रिसमस के पावन पर्व पर एसईसीएल की विभिन्न कोयला खदानों के द्वारा 5 लाख टन से भी अधिक कोयला का उत्पादन कर सर्वाधिक कोयला उत्पादन का रिकॉर्ड बनाया गया है जो कि हम सब के लिए गौरव की बात है।
एसईसीएल के मा. अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक व निदेशक कार्मिक महोदय ने सभी जेसीसी सदस्य, सेफ्टी बोर्ड मेंबर, वेलफेयर बोर्ड सदस्य, श्रम संघ प्रतिनिधि कर्मचारी व अधिकारियों को शुभकामनाएं दी हैं की आपके सहयोग और योगदान से ही इस लक्ष्य की प्राप्ति हुई है। बैकुंठपुर क्षेत्र निश्चित रूप से इस उत्पादन के प्रति अपनी भूमिका निभा रहा है बैकुंठपुर क्षेत्र के सभी अधिकारी कर्मचारी साथीगण बधाई के पात्र हैं निकट भविष्य में हम सभी मिलकर देश की उन्नति और विकास में और भी अत्यधिक कोयला का उत्पादन करेंगे।
