रायपुर / मरवाही विधानसभा क्षेत्र की जनता को सपना लंबे समय बाद साकार होने जा रहा है। दरअसल 10 फरवरी से गौरेला, पेंड्रा, मरवाही जिला अस्तित्व में आ जाएगा। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में अब 28 जिले हो जाएंगे। सरकार की ओर से गौरेला, पेंड्रा, मरवाही जिला के लिए राजपत्र में प्रकाशन किया जा चुका है।
गौरतलब है कि सीएम भूपेश बघेल ने बीते 15 अगस्त को ऐलान करते हुए कहा था कि बिलासपुर जिले को दो भागों में बांटकर बिलासपुर और गौरेला, पेंड्रा, मरवाही जिला बनाया जाएगा। भूपेश सरकार का यह ऐलान अब मूर्त रूप लेने जा रहा है। राजपत्र में प्रकाशन के बाद 10 फरवरी से गौरेला, पेंड्रा, मरवाही जिला अस्तित्व में आ जाएगा।
